The Lallantop
X
Advertisement

IND vs AUS मैच में स्टेडियम में स्टैंड खाली, लोगों ने कहा- कभी नहीं सोचा था कि...

World cup 2023 में ऑस्ट्रेलियन इनिंग के दौरान स्टैंड खाली दिखा, तो सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

Advertisement
ind vs aus, world cup, empty stadium
स्टेडियम में खाली सीट देखकर भड़के लोग (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
8 अक्तूबर 2023 (Published: 19:16 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड कप 2023 (World cup) में इंडियन टीम अपना पहला मैच खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. चेन्नई में (Chennai).  मैच की पहली पारी खत्म हो चुकी है. ऑस्ट्रेलियन टीम 199 रन बनाकर ऑल आउट हो चुकी है. यानी खेल के लिहाज से सब कुछ ठीक चल रहा है. लेकिन जिस चीज को लेकर सवाल उठ रहे, वो है स्टेडियम में खाली स्टैंड.

अब वर्ल्ड कप का मैच. वो भी भारत में. और उसमें भी टीम इंडिया के मैच में स्टेडियम खाली रह जाए, तो लोगों का सवाल उठाना लाजिमी है. वो भी तब, जब टिकट बुक करने वाली वेबसाइट bookmyshow पर टिकट काफी समय पहले से सोल्ड आउट दिखा दे. और बाकी मैच की तरह इस में भी जब ऑस्ट्रेलियन इनिंग के दौरान स्टैंड खाली दिखा, तो सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. और इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं.

एक यूजर ने लिखा,

‘चेन्नई के स्टेडियम में इतनी खाली सीटें क्यों हैं? कभी नहीं सोचा था कि वर्ल्ड कप मैच में ऐसा होगा.'

एक और यूजर ने लिखा,

‘#INDvsAUS के लिए चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में इतनी सारी खाली सीटें.. BCCI ने इस विश्व कप में टिकट ठीक ढंग से नहीं बांटे हैं. हमारे जैसे क्रिकेट की दीवानों के साथ वाकई में नाइंसाफी हुई है.''

एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘ये बात भरोसा करने लायक नहीं है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में स्टेडियम की सीट खाली है. वो भी चेन्नई में.'

ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ने तीन घंटे पहले दे दी थी 'जड्डू वार्निंग', ऑस्ट्रेलिया ने सुन लिया होता तो...

एक और यूजर ने लिखा,

‘ना तो टिकट मिला और ना ही लोग दिख रहे. ये रणनीति बिल्कुल समझ से परे है.'

मैच में क्या हो रहा?

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियन टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में ही मिचल मार्श के तौर पर टीम को पहला झटका लगा. मार्श बिना खाता खोले पविलियन लौटे. बुमराह की गेंद पर कोहली ने उनका शानदार कैच लिया. यहां से डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े. वार्नर 41 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर आउट हुए.

यहां से लाबुशेन ने स्मिथ के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन स्मिथ 46 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए. यहां से ऑस्ट्रेलियन टीम लड़खड़ा गई. मैक्सवेल, कैरी और ग्रीन तुरंत-तुरंत चलते बने. कप्तान कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही और पूरी टीम महज 199 रन पर सिमट गई. स्टार्क ने 28 जबकि कमिंस ने 15 रन की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन जबकि कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट हासिल किए.
 

वीडियो: इंडिया कनाडा विवाद के बाद पंजाबी सिंगर शुभ का शो फंसा, विराट कोहली और हार्दिक ने भी किया अनफॉलो

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement