The Lallantop
X
Advertisement

IND vs BAN में बीच मैच भारत को बड़ा झटका, कोहली को गेंद उठानी पड़ गई

IND vs BAN मैच में पहले बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब नहीं खेल पाए, अब भारत के बेस्ट ऑलराउंडर चोटिल...

Advertisement
Hardik pandya, world cup, ind vs ban
हार्दिक पंड्या हुए चोटिल (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
19 अक्तूबर 2023 (Updated: 20 अक्तूबर 2023, 16:35 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड कप (World cup) में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) का मैच खेला जा रहा है. पुणे में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर बैटिंग कर रही है. टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरी इंडियन टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) चोटिल हो गए हैं. और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है. फिलहाल पंड्या को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मैच में कमेंट्री के दौरान नासिर हुसैन ने कहा कि पंड्या आज के मैच में फील्डिंग नहीं करेंगे. बैटिंग करेंगे या नहीं इसपर अभी कोई अपडेट नहीं है.

हार्दिक पंड्या दरअसल पारी का नौवां ओवर डालने आए. उनके कोटे का ये पहला ओवर भी था. पहली गेंद पंड्या ने डॉट डाली. जबकि दूसरी गेंद पर लिटन दास ने उन्हें चौका जड़ा. ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन दास ने फिर चौका मारा. बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव लगाई. हार्दिक ने इसे रोकने की कोशिश की. इस दौरान वो फिसल गए और उनके बाएं पैर में चोट आई. हार्दिक का दर्द देखकर प्लेयर्स वहां पहुंचे और फिजियो को बुलाया गया. मैदान पर ही हार्दिक को फर्स्ट एड दिया गया और उनके पैर में पट्टी बांधी गई. कुछ देर बाद हार्दिक मैदान से बाहर चले गए.

हार्दिक के चोटिल होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मैदान पर बात हुई. और फिर कोहली उस ओवर की बाकी बची तीन बॉल्स डालने आए. कोहली ने बाकी बची तीन गेंद पर केवल दो रन खर्च किए. कोहली को बॉल डालते देख जनता को मौज आ गई. मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक. खैर, उम्मीद करते हैं पंड्या की चोट गंभीर ना हो. जो अपडेट आता है, वो आप तक पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आज IND vs BAN, पर आखिरी बार जब ये भारत में भिड़े थे, आपमें से कई लोग पैदा नहीं हुए होंगे!

भारत की टीम में कोई बदलाव नहीं

मैच में इंडियन टीम के प्लेइंग इलेवन (India Playing XI) में कोई बदलाव नहीं हैं. वहीं बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन ( BAN Playing XI)  से कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बाहर हैं. शाकिब चोटिल होने के कारण आज का मैच नहीं खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मैच में शाकिब रन लेने के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी जगह बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हुसैन शान्तो कर रहे हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: 

लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम.

वीडियो: ICC से भारत की शिकायत करने पर PCB पर बुरा भड़क गया पाकिस्तानी प्लेयर

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement