The Lallantop
Advertisement

'ये बेवकूफी भरा... ' नीदरलैंड्स को कूटने के बाद भड़के क्यों थे मैक्सवेल? वॉर्नर ने कराया चुप

World cup में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में Glenn Maxwell ने धुआंधार सेंचुरी लगाई. मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ कि मैक्सवेल नाराज हो गए. David warner ने मामला संभाल लिया.

Advertisement
David warner, glenn maxwell, aus vs ned
लाइट शो के लेकर नाराज दिखे मैक्सवेल (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
26 अक्तूबर 2023 (Updated: 26 अक्तूबर 2023, 09:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell). वर्ल्ड कप 2023 (World cup) में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में नाम के अनुसार ही इस धुरंधर बल्लेबाज़ का 'बिग शो' देखने को मिला. 25 अक्टूबर को हुए मैच में मैक्सवेल ने धुआंधार शतक लगाया. 40 गेंद पर शतक लगा मैक्सवेल ने ना सिर्फ टीम को बड़ी जीत दिलाई, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए. हालांकि तूफानी पारी के बावजूद भी मैक्सवेल अरुण जेटली स्टेडियम में हुए लाइट शो को लेकर काफी गुस्से में नजर आए. जिसके बाद डेविड वॉर्नर (David warner) की प्रतिक्रिया सामने आई है.

दरअसल वर्ल्ड कप मैच के दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिए लाइट शो का आयोजन किया जाता है. ऐसा ही एक शो नीदरलैंड्स-ऑस्ट्रेलिया मैच में भी अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया गया. लेकिन ये मैक्सवेल को पसंद नहीं आया और उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा,

'मैंने एक बार बिग बैश लीग में ऐसा अनुभव किया था.  इसकी वजह से मेरे सिर में दर्द होने लगा. आंखों को एडजेस्ट करने में भी टाइम लग रहा था. मुझे लगता है कि ये क्रिकेटर्स के लिए बहुत ही बेवकूफी भरा रहा. मैं मैच पर फोकस करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन यह काफी भयानक रहा. यह फैन्स के लिए बहुत अच्छा है. लेकिन क्रिकेटर्स के लिए नहीं.'

ये भी पढ़ें: AusvsNed: मैक्सवेल ने 40 बॉल में ठोक दी सेंचुरी, फिर नीदरलैंड्स की तारीफ़ में कितना-कुछ कह दिया!

डेविड वॉर्नर ने किया बचाव

मैक्सवेल के इस बयान को लेकर ऑस्ट्रेलियन ओपनर डेविड वॉर्नर की प्रतिक्रिया सामने आई है. वो मैक्सवेल के बयान से असहमत नजर आए हैं. वॉर्नर ने लाइट शो का बचाव करते हुए X पोस्ट में लिखा,

'मुझे लाइट शो काफी पसंद आया. क्या माहौल था. यह सब कुछ फैन्स के लिए ही था. आप सबके बिना हम वो नहीं कर सकते हैं, जो हमें पसंद है.'

मैक्सवेल का कोहराम

मैच की बात करें तो मैक्सवेल 41वें ओवर में बैटिंग करने आए थे. आमतौर पर इसके बाद पचासा जड़ना भी काबिल-ए-तारीफ़ माना जाता है. आते ही मैक्सवेल ने शॉट्स खेलने शुरू किए, और फिर पेस बढता ही चला गया. सिर्फ 40 बॉल में शतक. तांडव करने के बाद मैक्सवेल 50वें ओवर में आउट हुए. उन्होंने 44 बॉल में 106 रन की पारी खेली. पारी में नौ चौके और आठ लंबे छक्के शामिल रहे. मैक्सवेल ने सिर्फ 40 बॉल पर शतक ठोकते हुए वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया है. मैक्सवेल ने एडन मारक्रम का रिकॉर्ड तोड़ा. मारक्रम ने श्रीलंका के खिलाफ़ 7 अक्टूबर को 49 बॉल में शतक जड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मैक्सवेल 2015 वनडे वर्ल्ड कप में 52 बॉल में शतक जड़ चुके हैं.

वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ शतक (बॉल के हिसाब से)

40 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम नीदरलैंड्स, दिल्ली, 2023
49 – एडन मारक्रम बनाम श्रीलंका, दिल्ली 2023
50 – केविन ओ’ब्रायन बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु 2011
51 – ग्लेन मैक्सवेल बनाम श्रीलंका, सिडनी 2015
52 – एबी डिविलियर्स बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी 2015

साथ ही, वनडे क्रिकेट में ये ऑस्ट्रेलिया के लिए भी सबसे तेज़ शतक है. जबकि ओवरऑल वनडे क्रिकेट के इतिहास का ये चौथा सबसे तेज़ शतक है. उनकी इस पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 399 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 90 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

ये भी पढ़ें:- मैक्सवेल की सेंचुरी, गावस्कर ने तारीफ़ में खुद को ट्रोल कर लिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement