The Lallantop
X
Advertisement

पाकिस्तान की हार नहीं पचा पा रहे वहां के फैन्स, ऊपर से गौतम गंभीर ने और नमक छिड़क दिया

World cup में Afghanistan के हाथों Pakistan की हार की चर्चा हर तरफ हो रही है. गौतम गंभीर ने पाकिस्तान की हार को लेकर बड़ा बयान दिया है, ऐसा जो पाकिस्तानी फैन्स सोच भी नहीं सकते

Advertisement
Gautam gambhir, AFG vs PAK, World cup
गौतम गंभीर ने पाकिस्तान टीम की आलोचना की (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
24 अक्तूबर 2023 (Updated: 24 अक्तूबर 2023, 13:27 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड कप (World cup) में अफगानिस्तान के हाथों पाकिस्तान (AFG vs PAK) की हार की चर्चा हर तरफ हो रही है. मैच में जैसा खेल पाकिस्तान ने दिखाया, उसकी काफी आलोचना हो रही है. दूसरी तरफ लोग पहले इंग्लैंड और अब पाकिस्तान को हराने को लेकर अफगानिस्तान की खूब तारीफ कर रहे हैं. अफगानिस्तान ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को हराया. ऐसे में लोग इसे एक उलटफेर की तरह देख रहे हैं. लेकिन बेबाक राय रखने वाले पूर्व इंडियन क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gmabhir) की राय इससे काफी अलग है.

गौतम गंभीर ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए अफगानिस्तान टीम की तारीफ की. साथ ही पूर्व इंडियन ओपनर ने पाकिस्तान की हार को उलटफेर मानने से इनकार कर दिया है. मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में इरफान पठान से बातें करते हुए गंभीर ने कहा,

'मैं इस जीत को बिल्कुल भी उलटफेर नहीं मानता हूं. अफगानिस्तान की टीम पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान से बेहतर क्रिकेट खेलती आई है. मेरे हिसाब से उलटफेर तब होता, अगर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान को हरा देती. मै इतनी बड़ी बात इसलिए कह रहा हूं कि इस टूर्नामेंट मे अफगानिस्तान ने कमाल का खेल दिखाया है. भारत की बॉलिंग अटैक के सामने भी अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से ज्यादा रन बनाए थे. पहले इंग्लैंड को हराया और अब पाकिस्तान को भी.''

ये भी पढ़ें: 'आठ-आठ किलो खा रहे... ', हार पर भड़के वसीम अकरम, गंदा सुना दिया

AFG VS PAK 

मैच का ब्रीफ स्कोर बताएं तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 74 रन्स की पारी खेली. हालांकि ये रन्स बाबर के बल्ले से काफी धीमी गति से आए. बाबर ने अपनी पारी में 92 गेंद का सामना किया. उनके अलावा अब्दुल्लाह शफीक ने 58 जबकि इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने 40-40 रन्स की पारी खेली. अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा तीन जबकि नवीन उल हक ने दो विकेट लिए.

फिर बारी आई अफगानिस्तान की बैटिंग की. तो ओपनर्स रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने मिलकर 21.1 ओवर में ही 130 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए. गुरबाज़ 53 गेंद पर 65 रन बना शाहीन अफरीदी की गेंद पर आउट हुए. जबकि जादरान ने 113 गेंद पर 87 रन बनाए. फिर क्रीज पर आए हशमतुल्लाह शाहीदी ने कप्तानी पारी खेली और रहमत शाह के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. रहमत ने 84 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 77 रन बनाए. जबकि कप्तान शाहीदी ने 45 गेंदों पर 48 रनों की अहम पारी खेली.

ये भी पढ़ें:- बाबर आजम ने हार के बाद दिल जीतने वाला काम किया, पाकिस्तानी लाल हो गए

वीडियो: बस दो विकेट खोए, अफगानिस्तान मैच के इन 4 प्लेयर्स ने पाकिस्तान से मैच छीन लिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement