The Lallantop
X
Advertisement

विराट कोहली-मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में कौन दे रहा कड़ी टक्कर?

वर्ल्ड कप 2023 का फ़ाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाना है. इंडिया या ऑस्ट्रेलिया में से ट्रॉफी कौन जीतेगा, इसपर सबकी नज़र रहेगी. इसके साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पर फ़ैन्स की नज़रें टिकी हुई हैं.

Advertisement
Who will win Man of the tournament Award?
कौन-कौन पेश कर रहें हैं मैन ऑफ दी टूर्नामेंट की दावेदारी? (तस्वीर-AP)
pic
लल्लनटॉप
18 नवंबर 2023 (Updated: 18 नवंबर 2023, 21:32 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मेहरबान! कदरदान, साहिबान! दिल थाम कर बैठ जाइए. क्योंकि अब से सिर्फ कुछ ही घण्टे बाद पता चल जाएगा, कौन है वनडे क्रिकेट का बादशाह. नतीजा जो भी हो, इस बार वनडे वर्ल्ड कप की बात ही कुछ और रही है. एक के बाद एक कई खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. जाने कितने ही रिकॉर्ड्स तोड़ दिए गए, नए कीर्तिमान बनाए गए. इंडियन टीम ने भी धुआंधार क्रिकेट खेला है. वहीं, बाकी टीम्स ने भी गज़ब का इंटरटेनमेंट दिया है. किसी की जीत ख़बर बनी, तो कभी किसी की हार ने सुर्खियां बटोरी. 

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेट. द लल्लनटॉप ने 1983 से लेकर अबतक के MVPs पर एक सीरीज़ की थी. वो सारी रिपोर्ट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. वो थी अतीत की बात. अब वर्तमान पर लौटते हैं. शमी भाई की तूफानी गेंदबाज़ी हो या विराट का कंसिस्टेंटली रन बनाना, टीम इंडिया के विजय रथ में कई प्लेयर्स का हाथ रहा है. हालांकि, दूसरे टीम्स के प्लेयर्स भी कम नहीं हैं. उभरते हुए रचिन रवींद्र की क्लास बैटिंग और उनका स्पिन, ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ बैटिंग, या एडम जम्पा का जादूई स्पिन, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के दावेदारों की लिस्ट लंबी है. 

इस रेस में कौन-कौन है? 

मोहम्मद शमी- चार मैच में बेंच पर बैठने के बाद इस पेसर को प्लेइंग XI में मौका मिला, और शमी भाई ने टूर्नामेंट का रुख़ ही मोड़ दिया. 6 मैच में 23 विकेट निकाल कर उन्होंने गदर-सा मचा दिया. इसमें सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक ही मैच में 7 विकेट भी शामिल है. 2011 में मैन ऑफ दी टूर्नामेंट रहें इंडियन ऑलराउंडर युवराज सिंह ने तो अभी से अपना फैसला सुना दिया है. युवी पाजी का कहना है कि शमी इस अवॉर्ड को जीतना सबसे ज्यादा डिज़र्व करते हैं.

विराट कोहली- विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में फिर बता दिया, क्यों उन्हें वनडे क्रिकेट के बॉस माना जाता है. 10 मैचों में 101 से ज्यादा की औसत. विराट एक के बाद एक शतकों की झड़ी लगा रहे हैं. अपना 50वां शतक बनाकर अब तक विराट इस टूर्नामेंट में 711 रन बना चुके है. इनमें तीन शतक और 5 पचासे शामिल हैं.

ग्लेन मैक्सवेल- मैक्सी का नाम ही काफ़ी है, अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ उनकी 201 रन की पारी की याद दिलाने के लिए. ऑस्ट्रेलिया को हार के मुंह से निकालकर वर्ल्ड कप के फ़ाइनल तक पहुंचाने में इस प्लेयर का अहम योगदान रहा है. इस टूर्नामेट के 8 मैच में मैक्सवेल ने 398 रन ठोक दिए है. गज़ब की फ़ील्डिंग और 5 विकेट लेकर मैक्सवेल ने फील्ड पर भी अपना जलवा दिखाया है. 

रचिन रवींद्र- न्यूजीलैंड के इस युवा बैट्समैन ने बेहतरीन खेल दिखाया है. वर्ल्ड कप डेब्यू करते हुए रचिन ने अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचा दिया. उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे टैलेंटेड युवा खिलाड़ी कहा जा रहा है. 66.42 की औसत के साथ 578 रन बनाने वाले रचिन ने उंगली फेरते हुए 5 विकेट्स भी निकाले हैं. 

जसप्रीत बुमराह- शमी ने इंडियन टीम के विकेट्स की लड़ी लगा दी है. वहीं, इससे पहले नई बॉल के साथ प्रेशर बनाने का क्रेडिट बुमराह को जाता है. दुनिया के बेस्ट बॉलर माने जाने वाले बुमराह ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की बॉलिंग की है. अपनी रफ्तार का लोहा मनवा चुके बुमराह अब तक 10 मैच में 18 विकेट्स चटका चुके हैं.

एडम ज़म्पा- ऑस्ट्रेलियन टीम की स्पिन की कमान संभालने वाले स्पिनर ज़म्पा ने इंडियन कंडिशन्स का भरपूर फायदा उठाया है. ज़म्पा ने अपनी लेगब्रेग से लगातार बल्लेबाज़ों को परेशान किया है.  वो 10 मैच में 22 विकेट्स ले चुके हैं. फ़ाइनल में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को ज़म्पा के स्पिन से संभलना होगा. नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 8 रन देकर 4 विकेट झटके थे. 

रोहित शर्मा- टीम इंडिया फाइनल में है. लगातार 10 मैच जीत चुकी है. ऐसे फॉर्म को सामने से लीड कर रहे हैं कैप्टन रोहित शर्मा. आते ही बॉलर का ख़याल किए बगैर अग्रेसिव बैटिंग कर टीम को शानदार बढ़त दिलाने वाले रोहित अपना नैचुरल गेम खेल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में इस पर बात भी की है. एक सेंचुरी और तीन पचासों के साथ रोहित ने 550 रन ठोक दिए हैं. 

क्विंटन डी कॉक- वो प्लेयर, जिसने रोहित के 2019 के रिकॉर्ड को ख़तरे में डाल दिया था. डी कॉक क्रिकेट से रिटायर कर चुके हैं. पर इंटरनेशनल करियर के आखिरी कुछ दिनों में उन्होंने फ़ैन्स को खूब इंटरटेन किया. चार शतक के साथ इस प्लेयर ने कई साउथ अफ्रीकी रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. उनकी कंसिस्टेंसी देख फ़ैन्स कह रहे हैं, डी कॉक को अभी और खेलना चाहिए.  

डैरेल मिचेल- भारत ने सेमीफ़ाइनल में बोर्ड पर 397 रन चढ़ा दिए थे. पर न्यूजीलैंड का एक प्लेयर भारत और फाइनल के बीच जमकर ऐसा खड़ा हो गया था, फ़ैन्स और रोहित शर्मा को टेंशन होने लगी थी. नाम है डैरेल मिचेल. 134 रन की ये पारी दुनिया भर के फ़ैन्स लंबे समय तक याद रखेंगे. मिचेल ने कंसिस्टेंटली रन्स बनाए. केन विलियमसन की टीम के सेमीफाइनल तक के सफर में मिचेल का अहम रोल रहा था. 

आपके हिसाब से इस लिस्ट में से कौन-सा प्लेयर इस अवार्ड के लिए चुना जाएगा? हमें कॉमेंट कर बताएं.  

(ये ख़बर हमारी इंटर्न जागृति ने लिखी है)

वीडियो: दी क्रिकेट शो: रोहित का वादा, विराट क्यों बोले थैंक्स, शामी, हसीन जहां पर बात छिड़ गई

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement