The Lallantop
X
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया?

IND vs ENG मैच शुरू होने से ठीक पहले इंडियन टीम काली पट्टी बांधकर ग्राउंड पर आई. टीम के खिलाड़ी राष्ट्रगान के दौरान ब्लैक आर्मबैंड बांधे हुए दिखे.

Advertisement
ind vs eng, world cup, bishan sigh bedi
काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी टीम इंडिया (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
29 अक्तूबर 2023 (Updated: 29 अक्तूबर 2023, 14:54 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) में इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) मैच खेल रही है. टूर्नामेंट में इंडिया पांच मैच खेल चुकी है और हर मैच में टीम को जीत मिली है. इस मैच को जीतकर इंडियन टीम की कोशिश सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की होगी. इंग्लैंड के खिलाफ मैच शुरू होने से ठीक पहले इंडियन टीम काली पट्टी बांधकर ग्राउंड पर आई. टीम के खिलाड़ी राष्ट्रगान के दौरान भी ब्लैक आर्मबैंड बांधे हुए दिखे.

दरअसल, इंडियन टीम ने पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी की याद में ये ब्लैक आर्म बैंड बांधा है. इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दी है. BCCI ने X पोस्ट में लिखा,

‘’ICC मेंस क्रिकेट विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया महान बिशन सिंह बेदी की याद में काली पट्टी पहनेगी.''

ये भी पढ़ें: INDvsENG: टॉस के बाद रोहित शर्मा ने जो बोला, टीम इंडिया की जीत पक्की लग रही!

23 अक्टूबर को हुआ था निधन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) का 23 अक्टूबर को निधन हो गया था. वो 77 साल के थे. बेदी का जन्म 25 सितंबर, 1946 को अमृतसर में हुआ था. वे बाएं हाथ के गेंदबाज थे. उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक 67 टेस्ट मैच खेले और 266 विकेट लिए थे. उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की थी.

बिशन सिंह बेदी 1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की मशहूर चौकड़ी (बेदी, इरापल्ली प्रसन्ना, बीएस चंद्रशेखर और एस. वेंकटराघवन) का हिस्सा थे. बिशन सिंह बेदी को उनके शानदार खेल के अलावा क्रिकेट पर बेबाकी से अपने विचार रखने के लिए भी जाना जाता था.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:

दाविद मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशिद, मार्क वुड

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजिलैंड मुकाबले के आखिरी ओवर में क्या हुआ, सब जान लीजिए

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement