The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तान की हार पर माइकल वॉन ने सही मौज ली, लिखा- 'चेन्नई में नहीं बजा दिल-दिल पाकिस्तान'

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दे दी है. इधर मैच खत्म, उधर सोशल मीडिया पर खेल शुरू. लोगों ने पाकिस्तान के मजे लेना शुरू कर दिया है. इनमें पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हैं.

Advertisement
world cup 2023 social media reactions after pakistan defeat by afghanistan
पाकिस्तान की हार के बाद आए सोशल मीडिया रिएक्शन्स. (तस्वीरें- पीटीआई और ट्विटर)ं
23 अक्तूबर 2023 (Updated: 23 अक्तूबर 2023, 23:06 IST)
Updated: 23 अक्तूबर 2023 23:06 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड कप 2023 में एक और उलटफेर हो गया है. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दे दी है. इधर मैच खत्म, उधर सोशल मीडिया पर खेल शुरू. लोगों ने पाकिस्तान के मजे लेना शुरू कर दिया है. इनमें पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हैं. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने लिखा,

"मेरा ख्याल है आज चेन्नई में दिल-दिल पाकिस्तान नहीं बजाया गया."

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के दो ट्वीट भी तेजी से वायरल हो रहे हैं. पाकिस्तान ने 282 रन बनाए थे. उसके बाद जब अफगानिस्तान टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शोएब ने स्कोल को लेकर एक्स पर लोगों से पूछा,

"काफी है ना?"

अब ये तो नहीं पता कि शोएब अफगान टीम के मजे ले रहे थे या वाकई में उन्हें ये स्कोर नाकाफी लगा था, लेकिन अफगानिस्तान की जीत से कुछ ही देर पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया जिससे लगा कि उन्होंने भी पाकिस्तान की हार कबूल कर ली है. शोएब ने लिखा,

"लग रहा था कि काफी नहीं है. इसीलिए पूछा था."

ये तो एक्सपर्ट्स के ट्वीट थे. लेकिन असली मजे तो फैन्स ही लेते हैं. द्रोणा नाम के ट्विटर हैंडल ने इस वक्त इंडियन क्रिकेट फैन्स की प्रतिक्रिया कुछ यूं बताई.

जय उपाध्याय ने जेठालाल के जरिये बताया कि इस वक्त इंडियन फैन्स कितने सुकून में हैं.

रिया शर्मा ने तो फैन्स की खुशी की सारी वजहें एक ही ट्वीट में बता दीं.

एक रिएक्शन पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का भी दिखा. ट्विटर पर नहीं, मैदान पर. वो मैच के बाद एक्सपर्ट कॉमेंट्री करने आए होंगे. उसी दौरान अफगान प्लेयर राशिद खान को देखकर वो नाचने लगे. राशिद भी इरफान के साथ बल्ले-बल्ले करते दिखाई दिए.

मैच का हाल

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में बड़ा उलटफेर कर दिया है. 23 अक्टूबर को खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से बड़ी शिकस्त दी है. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे. अफगानिस्तान ने महज 2 विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य पूरा कर लिया. टीम की तरफ से ओपनर रहमानुल्लाह गुरबज ने 65 और इब्राहिम जादरान ने 87 रनों की पारी खेली. वहीं रहमत शाह ने 77 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी ने 48 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई.

पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग करने उतरे अब्दुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक ने 56 रनों की साझेदारी की. 11वें ओवर की पहली गेंद पर नूर अहमद ने इमान को एलबीडब्ल्यू आउट किया. 23वें ओवर में अब्दुल्लाह शफीक भी अजमतुल्लाह की गेंद पर नवीन-उल-हक को कैच थमा बैठे. आउट होने से पहले शफीक ने 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए.

इसके बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने मोर्चा संभाला. लेकिन रिजवान ज्यादा देर नहीं टिक पाए और महज 8 रन बनाकर चलते बने. उधर बाबर सिंगल-सिंगल रन बनाते हुए टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाने की कोशिश करते रहे. लेकिन कोई दूसरा बल्लेबाज उनके साथ टिकने को राजी नहीं था. रिजवान के बाद आए सौद शकील भी 25 रन बनाकर आउट हो गए. फिर 42 ओवर की 5वीं गेंद पर बाबर भी 74 रन बनाकर मोहम्मद नबी को कैच थमा बैठे. उन्होंने 4 चौकौं और 1 छक्के की मदद से 74 रन बनाए.

बाबर के आउट होते वक्त पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 206 रन था. इसके बाद शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने टीम के स्कोर को 282 रनों तक पहुंचा दिया. दोनों ने 40-40 रन बनाए. इन दोनों के विकेट नवीन-उल-हक ने लिए.

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम के बैटर शुरू से आक्रामक दिखे. रहमानुल्लाह गुरबज ने तेजी से रन बनाए. उन्होंने 53 गेंदों पर 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 65 रन ठोक दिए. 22वें ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने इब्राहिम जादरान के साथ 130 रनों की साझेदारी कर ली थी. जादरान ने 113 गेंदों पर 87 रन बनाए. इनमें 10 चौके शामिल हैं.

इन दोनों के बाद अफगानिस्तान का कोई विकेट नहीं गिरा. रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहीदी ने पाकिस्तान का खेल खत्म कर दिया. रहमत ने 84 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 77 रन ठोके. वहीं शाहीदी ने 4 चौकों की मदद से 45 गेंदों पर 48 रनों की अहम पारी खेली. दोनों ने ताबततोड़ बैटिंग नहीं की, लेकिन सिंगल्स-डबल्स की रफ्तार कम नहीं होने दी. इस तरह अफगानिस्तान ने 49 ओवरों में 286 रन बनाकर पाकिस्तान को मात दे दी.

गेंदबाजों की बात करें तो अफगानिस्तान की तरफ से नूर अहमद ने 3, नवीन-उल-हक ने 2 और अजमतुल्लाह और मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट झटके. वहीं पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली ने 1-1 विकेट लिया.

इब्राहिम जादरान जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement