The Lallantop
X
Advertisement

बिरयानी नहीं मिली तो होटल में खाने से मना कर दिया, पाकिस्तानी टीम ने फिर जो किया, ट्रोलिंग हुई!

World cup 2023 में पाकिस्तानी टीम बिरयानी की वजह से हार रही है?

Advertisement
Pakistan cricket team, world cup, biryani
पाकिस्तान क्रिकेट टीम हुई ट्रोल (Twitter)
31 अक्तूबर 2023 (Updated: 31 अक्तूबर 2023, 13:28 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कहानी पिज़्ज़े बर्गर से शुरू हुई थी. साल था 2019. क्रिकेट विश्व कप चल रहा था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) हार रही थी. पाक जनता की शिकायत थी. कि टीम बर्गर पिज़्ज़े उड़ा रही है. अब फिर एक वर्ल्ड कप (World cup 2023) है. पाकिस्तानी टीम फिर हार रही है. और अब कहानी आकर रुक गई है बिरयानी पर.

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप. पाकिस्तान लगातार हार रहा है. यूं क्रिकेट एक खेल है. हारना जीतना चलता रहता है. लेकिन चूंकि बात हो रही है वर्ल्ड कप की. वो भी जो भारत में हो रहा है. इसलिए हार तो बर्दाश्त से बाहर है ही. साथ ही कसूरवार बन गयी है बेचारी बिरयानी.

बिरयानी पर बवाल!

हुआ ये कि 28 अक्टूबर के रोज़ पाकिस्तान क्रिकेट टीम कोलकाता पहुंची. जहां टीम का अगला मैच 31 अक्टूबर को होना है. ईडन गार्डन्स में. बांग्लादेश के साथ. टीम जिस होटल में ठहरी वहां रहने का अच्छा इंतज़ाम है. भारी सिक्योरिटी है. लेकिन टीम को एक कमी ऐसी दिखी, जिसने सारा मूड खराब कर दिया. पता चला कि मेन्यू में बिरयानी नहीं है. डिनर के दौरान जब ये पता चला तो टीम ने बाहर से खाना मंगा लिया. बस इस बात पर बन गई खबर. भारत पाकिस्तान दोनों तरफ खबर चल पड़ी.

टीम हार के बाद पार्टी कर रही है. हालांकि, बिरयानी का जीत हार से क्या लेना देना है, ये सवाल अभी तक किसी ने नहीं पूछा. पाकिस्तानी टीम जब हैदराबाद पहुंची थी, उनसे सबसे पहले यही सवाल पूछा जा रहा था,

"बाबर बिरयानी कैसी लगी?''

बाबर ने भी अच्छे मेहमान की तरह हर बार बिरयानी की तारीफ की. लेकिन फिर मैच हार गए. इसलिए सवाल खड़े हो गए. पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने तक पूछ लिया, 

“ऐसा लगता है ये आठ -आठ किलो निहारी खा रहे हैं”

ये भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने इस बार जो दुआ मांगी है, हर भारतीय कहेगा- "वाह भाई

फिटनेस पर सवाल

टीम की फिटनेस पर सवाल खड़े होने लगे. ऐसे सवाल उठना लाज़मी है. और गलत भी नहीं है. फिटनेस खेल का जरूरी हिस्सा है. लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि पाक टीम कोलकाता की बिरयानी नहीं खा सकती? हैदराबाद की बिरयानी में कोई प्रॉब्लम नहीं थी, तो कोलकाता की बिरयानी से क्या बैर!

क्या बिरयानी खाने से हार जीत तय होती है? और बिरयानी भी ऐसी कि जिंदगी में पहली बार कोई भी जाएगा तो एक बार तो चखेगा ही. ऐसे भी भारत अपने मेहमानों को खिलाने पिलाने के लिए मशहूर है. ऐसे में बाबर एंड कम्पनी ने कोलकाता की बिरयानी खा ली तो इसमें इतना हो हंगामा किस बात का? बहरहाल, खबर तो ये है कि टीम ने सिर्फ बिरयानी ही नहीं खाई. टीम ने चाप, फिरनी, कबाब और शाही टुकड़ा भी मंगाया.

इससे पहले जब टीम कोलकाता पहुंची, तो उन्होंने बंगाली मिठाई का लुत्फ़ उठाया. टीम 6 मैच खेलने के बाद सिर्फ़ 2 मैच जीती है और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की सम्भावना लगभग नहीं के बराबर है. लेकिन चूंकि ये पाकिस्तान की टीम है. इसलिए अब हर मैच के बाद प्रेशर बहुत ज्यादा है. हालांकि, असलियत में ये दबाव बांग्लादेश पर ज्यादा होना चाहिए. जो 6 में से 5 मैच हार चुके हैं और 9वे नंबर पर हैं. बांग्लादेश के लिए ये मैच इसलिए भी क्रूशियल है, क्योंकि अगर बांग्लादेश टीम टॉप-7 में नहीं रही तो वो चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी. पाकिस्तान का क्या? पाकिस्तान मेज़बान है. सो वो आटोमेटिक क्वालीफाई कर चुका है. 

वीडियो: इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच में इंडियन फैन्स का सपोर्ट SA को रहेगा!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement