पाकिस्तानी टीम World Cup सेमीफाइनल खेल सकती है, लेकिन बहुतों की मेहरबानी चाहिए होगी!
World cup में Pakistan cricket team के लीग स्टेज में दो और मुकाबले बचे हैं. इसे जीतने के साथ-साथ पाकिस्तान को दूसरी टीम्स के भरोसे भी रहना होगा.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team). वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. नतीजा ये है कि टीम के लिए सेमीफाइनल (WC Semifinal) पहुंचने की राह बहुत मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं. जो बची उम्मीदें हुई हैं, वो बाकी बचे मैच में पाकिस्तान के अपने प्रदर्शन के साथ दूसरी टीमों के मैच के नतीजों पर भी निर्भर है. और पाकिस्तान ने बीते मंगलवार (31 अक्टूबर 2023) को बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर अपने लिए चीजें थोड़ी आसान कर दी है.
पाकिस्तान ने इस मैच में 17.3 ओवर रहते ही 7 विकेट से जीत हासिल की है. पॉइंट्स टेबल का हाल बता दें तो 6 पॉइंट्स के साथ पाकिस्तानी टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. पाकिस्तान को 7 मैच में से तीन में जीत जबकि चार में हार मिली है. टीम का नेट रन रेट -0.024 है.
यानी टीम के सेमीफाइनल में सीधे पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है. सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका के साथ-साथ अफगानिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स से भी खतरा है. अब सवाल ये है कि किंतु परंतु के बीच पाक की टीम सेमीफाइनल कैसे पहुंचेगी?
ये भी पढ़ें: PCB जानबूझकर खराब कर रही पाकिस्तान का वर्ल्ड कप, सीनियर प्लेयर ये क्या बोल गया!
Pakistan World Cup Semifinals Scenario: सिर्फ जीतपाकिस्तान के अब दो लीग मुकाबले बचे हुए हैं. पहले न्यूज़ीलैंड और फिर इंग्लैंड के खिलाफ. इन दोनों मैच में पाकिस्तान को ना सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि काफी बड़े अंतर से मैच को जीतना होगा. ताकि उनका नेट रन रेट सुधर सके. अगर इन सभी मैच को भी पाकिस्तान जीत लेती है, तब भी उसके 10 प्वाइंट्स ही होंगे. यानी टीम सीधे सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाएगी. ऐसे में सबकी निगाहें होंगी बाकी बचे मैचों पर.
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की हारपाकिस्तान उम्मीद करेगी कि ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड अपने बाकी बचे सारे मैच हार जाए. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों 4-4 मैच जीत चुकी हैं. अगर कोई भी टीम अपने सभी मैच हार जाती है, तब उनके 8 पॉइंट्स ही रह जाएंगे. और ऐसे में पाकिस्तान अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. इसके अलावा पाकिस्तान को अफगानिस्तान की हार के लिए भी दुआ करनी होगी. अफगानिस्तान के फिलहाल 6 पॉइंट्स हैं व उसे तीन और लीग मैच खेलने हैं. ऐसे में पाकिस्तान चाहेगी कि अफगानिस्तान कम से कम दो मैच हार जाए.
इसके अलावा पाकिस्तान की उम्मीदें हम पर टिकी हैं. यहां हम से मतलब टीम इंडिया. पाकिस्तान उम्मीद करेगी कि इंडियन टीम श्रीलंका और नीदरलैंड्स को हरा दे. श्रीलंका छह में से केवल दो मैच जीत सकी है, ऐसे में एक और हार टीम को पूरी तरह से सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर देगी. जबकि नीदरलैंड्स का भी यही हाल है. एक और हार टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर देगी.
एक और समीकरण ये है कि साउथ अफ्रीका बाकी बचे अपने तीनों लीग मैच हार जाए. ऐसे में वो 10 पॉइंट्स पर ही रह जाएंगे. और फिर फैसला नेट रन रेट के आधार पर हो सकता है. लेकिन इन सभी किंतु परंतु वाले समीकरण में एक बात जो सबसे ज्यादा जरूरी है, वो है पहले पाकिस्तान अपने बाकी के दोनों मैच जीते.
वीडियो: अफगानिस्तान की तीसरी वर्ल्ड कप जीत पर इरफान पठान और भज्जी का डांस वायरल