The Lallantop
Advertisement

''चार साल हो गए लेकिन...'' अब दिग्गजों ने बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठा दिए

World cup 2023 में टीम के प्रदर्शन को लेकर बाबर आजम कई पूर्व क्रिकेटर्स के निशाने पर आ गए हैं.

Advertisement
Babar azam, world cup,AFG vs PAK
बाबर आजम की कप्तानी पर उठे सवाल (फोटो- AP)
pic
रविराज भारद्वाज
24 अक्तूबर 2023 (Published: 19:48 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड कप 2023 (World cup) में अपने प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तान की टीम (Pakistan cricket team) को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. खासकर, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मिली करारी हार के बाद. पाकिस्तान पहले भारत, फिर ऑस्ट्रेलिया और अब अफगानिस्तान के साथ लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है. और टीम पर सेमीफाइनल से पहले ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) कई पूर्व क्रिकेटर्स के निशाने पर आ गए हैं.

23 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. वो भी बेहद आसानी से. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने बाबर आजम की कप्तानी पर जमकर भड़ास निकाली है. पाकिस्‍तानी टीवी चैनल A स्‍पोर्ट्स पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर मोईन अली ने कहा,

''बाबर को कप्‍तानी करते हुए चार साल हो गए, लेकिन कहीं भी वो चीज नजर नहीं आ रही कि उन्होंने वक्‍त के साथ कुछ सीखा है. जहां प्रेशर डालने की जरूरत होती है, आप प्रेशर नहीं डाल रहे. हमने देखा है कि जब विकेट की जरूरत होती है, आप नजदीकी फील्‍डर नहीं लगाते. ये चीजें आपको करनी होती हैं. अफगानिस्‍तान के खिलाफ आपको ऐसा करने की जरूरत थी.''

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार नहीं पचा पा रहे वहां के फैन्स, ऊपर से गौतम गंभीर ने और नमक छिड़क दिया

वहीं पाकिस्तानी के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भी बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा,

''बाबर आजम बतौर बल्लेबाज शानदार रहे हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इस हार के लिए बाबर आजम की कप्तानी जिम्मेदार है. वो उम्मीद के मुताबिक कप्तानी नहीं कर पाए.''

वहीं, मिस्बाह उल हक ने हारिस रऊफ की खराब बॉलिंग के लिए भी बाबर आजम को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा,

''हमें नजर आ रहा है कि पावर प्‍ले में हम जब भी हारिस रऊफ को ओवर दे रहे हैं, तो वो स्ट्रगल कर रहे हैं. उनके ओवर्स में 18- 20 रन बन रहे हैं. साफ लग रहा कि वे अपने ऊपर से विश्‍वास खो चुके हैं. हारिस के कॉन्फिडेंस के लिए बेहतर है कि चार फील्‍डर पीछे आएं, ताकि वो बाउंसर कर सके. अगर वो ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ द लेंथ बॉल डाल रहे हैं, तो भी उनके पास एक स्वीपर कवर होगा.''

बताते चलें कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में चार और लीग मैच खेलने हैं. उनका अगला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ है. जबकि बाकी तीन मैच बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ है. और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इन सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी.

वीडियो: पाकिस्तान vs अफगानिस्तान की असली बात तो रासिद खान के फैन ने समझा दी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement