The Lallantop
Advertisement

इंग्लैंड के हारते ही माइकल वॉन ने ऐसा ट्वीट किया, लोग बोले- 'अपनी टीम को ट्रोल कर रहे या सपोर्ट!'

World cup 2023 में ये पहला बड़ा उलटफेर था. अफगानिस्तान ने मैच में इंग्लैंड को पूरी तरह से डॉमिनेट किया. और न्यूज़ीलैंड के हाथों इंग्लैंड पहले ही एक मैच हार चुका है.

Advertisement
Micheal vaughan, world cup, eng vs afg
माइकल वॉन हुए ट्रोल (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
16 अक्तूबर 2023 (Updated: 16 अक्तूबर 2023, 11:57 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

15 अक्टूबर को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड को अफगानिस्तान से 69 रन से हार मिली. इस वर्ल्ड कप (World cup 2023) में ये पहला बड़ा उलटफेर था. अफगानिस्तान ने मैच में इंग्लैंड को पूरी तरह से डॉमिनेट किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच हार चुकी इंग्लिश टीम की टूर्नामेंट में ये दूसरी हार है. और टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल होने लगी है. इस बीच मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अजीबो-गरीब ट्वीट किया है. वॉन ने इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की बात कही है. जिसके बाद वो ट्रोल के निशाने पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड हार रही थी और उसका दिग्गज खिलाड़ी हंस रहा था, लोग बोले- इसने ही...

माइकल वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा,

''इंग्लैंड वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी.''

वॉन के इस ट्वीट के बाद लोगों ने मजेदार कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा,

''मैं इस ट्वीट को बुकमार्क कर रहा हूं. आगे इसकी जरूरत पड़ने वाली है.''

एक और यूजर ने कमेंट बॉक्स में पूछा,

''आप अपनी टीम को ट्रोल कर रहे हैं या सपोर्ट कर रहे हैं?''

एक अन्य यूजर ने मीम शेयर कर लिखा,

''बोलने दे. तकलीफ हुआ है बेचारे को.''

एक और यूजर ने लिखा,

''हां, अगले साल T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचेगी.''

एक अन्य यूजर ने लिखा,

''प्लीज़ आप अपना प्लेस्टेशन बंद कर दो.''

हालांकि, वॉन के ट्वीट का एक और अर्थ निकाला जा रहा है. 10 अक्टूबर को इंग्लैंड का रग्बी वर्ल्ड कप में फिजी के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच था. जिसे 30-24 से जीतकर इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. कुछ लोगों का मानना है कि वॉन का ट्वीट इसको लेकर भी हो सकता है. लेकिन वॉन लगातार क्रिकेट को लेकर ट्वीट करते रहते हैं और अफगानिस्तान के इंग्लैंड की हार के कुछ देर बाद ही उनका ट्वीट आया. इस वजह से वॉन का ट्वीट क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए ही माना जा रहा है.

ये भी पढ़े: इंग्लैंड हार रही थी और उसका दिग्गज खिलाड़ी हंस रहा था, लोग बोले- इसने ही...

ENG vs AFG

मैच का ब्रीफ स्कोर बताएं तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया.  पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 49.5 ओवर में 284 रन पर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान के लिए गुरबाज ने 57 गेंद पर 80 रन की पारी खेली. जबकि इकराम अली ख़िल ने 58 रन बनाए.

जवाब में इंग्लैंड की टीम 215 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने 3-3 विकेट लिए. जबकि नबी को दो विकेट मिला. जीत के बाद अफगानिस्तान दो अंक के साथ छठे जबकि इंग्लैंड इतने ही प्वाइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है.

वीडियो: Ind vs Pak: बबार आजम पर भारतीय फैंस का रिएक्शन

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement