The Lallantop
Advertisement

कोहली के शतक पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सवाल उठाया, इंग्लैड के पूर्व कप्तान ने कायदे से सुनाया!

विराट कोहली ने सचिन तेंडुलकर की बराबरी की. लेकिन पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Mohammad Hafeez ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली की पारी पर ही सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कोहली की बल्लेबाजी में स्वार्थ की भावना दिखी और इस विश्व कप में ऐसा तीसरी बार हुआ.

Advertisement
Michael vaughan, IND vs SA, world cup
कोहली के धीमे शतक को लेकर उठे सवाल (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
7 नवंबर 2023 (Updated: 7 नवंबर 2023, 15:35 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विराट कोहली (Virat Kohli) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक शतकीय पारी खेली. कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ा और महान सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. कोहली की इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने मैच में 243 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की. इतना सब होने के बाद भी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज़ (Mohammad Hafeez) को कोहली की पारी रास नहीं आई. और उन्होंने इसमें तमाम नुक्स निकाल दिए. जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने उन्हें सुना दिया है.

रोहित और गिल के जल्दी आउट होने पर कोहली ने एंकर रोल प्ले करना ज्यादा जरूरी समझा. और उन्होंने 121 गेंद में 101 गेंद की काफी संभली हुई पारी खेली. लेकिन मोहम्मद हफीज़ ने कोहली की इस पारी को सेल्फिश बताया. हफीज ने मैच के बाद एक एक्सपर्ट कमेंट्री में कहा, 

‘मैंने विराट कोहली की बल्लेबाजी में स्वार्थ की भावना देखी और इस विश्व कप में ऐसा तीसरी बार हुआ. 49वें ओवर में वह एक रन लेकर अपना शतक पूरा करना चाह रहे थे और उन्होंने टीम को पहले स्थान पर नहीं रखा. रोहित शर्मा भी स्वार्थी क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वह अपने लिए नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: 'विराट कोहली सेल्फिश हैं...', वेंकटेश प्रसाद ने 49वें शतक के आलोचकों को सुना डाला

माइकल वॉन ने क्या कहा?

मोहम्मद हफीज़ की ये बात सुनते ही माइकल वॉन भड़क गए. उन्होंने हफीज को सुनाते हुए कहा X पोस्ट किया,

''भारत ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए 8 टीम्स को हराया है. कोहली के नाम अब 49 शतक हैं और उन्होंने लास्ट मैच में मुश्किल पिच पर एंकर की भूमिका वाली पारी थी. उनकी टीम भी 200 से अधिक रन से जीती. ऐसे में ये बिल्कुल बकवास बात है.''

वेंकटेश भी सुना चुके

माइकल वॉन से पहले दिग्गज पेसर वेंकटेश प्रसाद भी मोहम्मद हफीज़ पर निशाना साध चुके हैं. वेंकटेश प्रसाद ने X पोस्ट में लिखा,

“विराट कोहली को स्वार्थी और व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए ऑब्सेस्ड बताए जाने वाले हास्यास्पद तर्क सुने. हां, कोहली स्वार्थी हैं. इतने स्वार्थी हैं कि एक अरब लोगों के सपने को पूरा करने के लिए काफी है. इतने स्वार्थी हैं कि इतना कुछ हासिल करने के बाद भी और अच्छा करने की कोशिश करते हैं. इतने स्वार्थी हैं कि नए स्टैंडर्ड स्थापित कर सकते हैं. इतनं स्वार्थी हैं कि वो अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर सकते हैं. हां, कोहली स्वार्थी हैं.”

बताते चलें कि अपने बर्थडे के दिन कोहली ने जो यादगार पारी खेली, इस पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी राय दे रहे हैं. लेकिन एक बात साफ है कि कोहली जिस फॉर्म में हैं, वो हर मैच में नए रिकॉर्ड बनाने का माद्दा रखते हैं. 

वीडियो: विराट के फैन्स ने निकाली कोहली के 49वें शतक में बड़ी कमी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement