The Lallantop
X
Advertisement

अफगानिस्तान की जीत पर भज्जी के साथ नाचे इरफान, VIDEO देख दिल खुश हो जाएगा

अफगानिस्तान ने World Cup 2023 में श्रीलंका को हरा दिया. जिसके बाद टीम इंडिया के दो दिग्गज क्रिकेटर्स Irfan Pathan और Harbhajan Singh ने खूब डांस किया.

Advertisement
Harbhajan singh, irfan pathan, world cup
खूब नाचे इरफान पठान और हरभजन सिंह (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
31 अक्तूबर 2023 (Published: 08:08 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team). वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) में अफगानी क्रिकेट टीम एक के बाद एक कई बड़े उलटफेर कर रही है. इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराने के बाद अब अफगानिस्तान ने श्रीलंका (AFG vs SL) के खिलाफ आसान जीत हासिल की है. इसके साथ ही टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार भी बन गई है. और अफगानिस्तान की इस जीत का बखूबी जश्न मनाया है टीम इंडिया के दो दिग्गज क्रिकेटर्स इरफान पठान (Irfan pathan) और हरभजन सिंह (Harbhajan singh) ने.

दरअसल, 30 अक्टूबर को खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका 241 रन पर ऑलआउट हो गई. जिसे अफगानिस्तान ने 28 गेंद बाकी रहते सिर्फ 3 विकेट खोकर चेज कर लिया. मैच जैसे ही खत्म हुआ, वैसे ही इरफान पठान एक स्टूडियो में नाचते हुए दिखाई दिए. इसमें उनका साथ दिया दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने. दोनों खिलाड़ियों के इस डांस का वीडियो इरफान पठान ने अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है.

पाकिस्तान पर जीत का मनाया था जश्न

हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब इरफान पठान ने इस तरीके से अफगानिस्तान की जीत का जश्न मनाया है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद भी पठान का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. पठान और अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने साथ में डांस कर जीत का जश्न मनाया था. दरअसल, मैच में मिली जीत के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी मैदान में जश्न मना रहे थे. तभी कमेंट्री कर रहे इरफान पठान भी उनके जश्न में शरीक हो गए थे.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया, फिर ऐसी बात कही इंडियन फैन्स इमोशनल हो गए

इरफान ने इसका फोटो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया. साथ में कैप्शन लिखा,

''राशिद ने अपना वादा पूरा किया और मैंने अपना."

बताते चलें कि अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 में ये तीसरी जीत है. श्रीलंका से पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान को भी हराया था. टीम 6 में से 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में तीन और लीग मुकाबले खेलने हैं. ये मैच नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ है. अगर अफगानिस्तान इन तीनों मुकाबलों में जीत हासिल कर लेती है तो टीम आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

वीडियो: इंग्लैंड विश्व कप से बाहर, पूर्व कप्तान की बात पर बमक गए कोच मैथ्यू मॉट

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement