The Lallantop
Advertisement

पत्रकार ने क्या पूछा, जो भड़के रोहित शर्मा, कहा- मुझसे ऐसे सवाल मत पूछिए!

Rohit Sharma आपा खो बैठे. बोले- मैं जवाब नहीं दूंगा...

Advertisement
Rohit Sharma looses his cool while announcing Indian squad for one day world cup 2023.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पत्रकार पर भड़क गए, बोले मुझसे ऐसे सवाल मत करिए. (फोटो क्रेडिट - ट्विटर)
pic
प्रज्ञा
5 सितंबर 2023 (Updated: 6 सितंबर 2023, 17:24 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

5 सितंबर को वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारतीय टीम (Team India World Cup Squad) की घोषणा हुई. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम के लिए सभी 15 खिलाड़ियों के नाम बताए. उनके साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी वहां मौजूद थे. घोषणा के बाद पत्रकारों ने सवाल पूछने शुरू किए, जिसमें रोहित एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए. 

दरअसल पत्रकार ने इस दौरान भारत-पाकिस्तान के मैच पर भी सवाल किया. रोहित शर्मा इस सवाल पर अपना आपा खो बैठे. उन्होंने कहा,

"भारत में प्रेस कॉन्फ्रेंस होने पर मुझसे ऐसे सवाल मत पूछिए. हम बाहरी शोर पर ध्यान नहीं देना चाहते. मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं. हम इन बातों पर ध्यान नहीं देते. हमारा काम बाहर का माहौल देखकर उसके हिसाब से खेलना नहीं है. टीम के सभी खिलाड़ी प्रोफेशनल्स हैं."

रोहित शर्मा ने आगे कहा,

"मुझसे ऐसे सवाल मत करिए. मैं अब इन सवालों का जवाब नहीं दूंगा. ऐसी बातों पर बात करने का कोई मतलब नहीं है. हमारा ध्यान किसी और चीज़ पर है. हमें इन चीज़ों की परवाह नहीं है."

रोहित शर्मा ने इसके अलावा बताया कि वर्ल्डकप की टीम उम्मीद के अनुसार ही है. इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने कहा,

"इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. आप केवल 15 खिलाड़ी चुन सकते हैं. कुछ लोग निराश होंगे. मैं इस माहौल से गुज़र चुका हूं. मुझे पता है कि कैसा लगता है. हमारे पास अच्छे ऑल-राउंड विकल्प हैं. ये सबसे अच्छे 15 खिलाड़ी हैं, जो हम चुन सकते थे."

रोहित शर्मा ने आगे कहा,

"मैंने अभी तक किसी योजना के बारे में नहीं सोचा है. ज़्यादा होने की यही समस्या, एक अच्छी समस्या है. हमें देखना होगा कि कौन फॉर्म में है और हम किस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं. हमें ये भी देखना होगा कि टीम का सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन क्या हो सकता है?"

रोहित शर्मा ने ये भी कहा,

"अगर कोई खेल नहीं पाता तो ठीक है. ऐसा होता रहता है. आपको टीम के लिए कठिन फैसले लेने होते हैं."

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम

वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) के लिए BCCI की सलेक्शन कमेटी ने भारतीय टीम में 5 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़, गेंदबाज़, 2 विकेट कीपर और 4 ऑल-राउंडर्स को चुना है. टीम में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल. राहुल, उप कप्तान हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव चुने गए हैं.

वनडे वर्ल्ड कप की टीम में संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा अपनी जगह नहीं बना सके. भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप खेल रही है. इसके तुरंत बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है.

8 अक्टूबर को होगा भारत का पहला मुकाबला

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) 5 अक्टूबर से शुरू होगा. इसका पहला मैच इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भी इसी स्टेडियम में 19 नवंबर को होगा.

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. टीम का दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा. इसके बाद 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा. ग्रुप स्टेज में भारत का आखिरी मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को होगा.

ये भी पढ़ें- 

ODI वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, ऐसे खिलाड़ी हुए बाहर कि आप विश्वास नहीं कर पाएंगे!

संजू सैमसन को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने पर भड़के फ़ैन्स, कहा- ''उनको अपना नाम बदलना...''

''वो जरूरी खिलाड़ी हैं लेकिन...'' जडेजा से रिश्ते सुधरे थे कि मांजरेकर ये क्या बोल गए!

वीडियो: IndvsPak मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा बल्लेबाजी में लाऊंगा बदलाव!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement