भारत का प्रदर्शन विश्वकप 2023 (World Cup 2023) में शानदार रहा. टूर्नामेंट मेंसबसे ज्यादा रन बनाए विराट कोहली ने, जो ‘प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट’ करार दिए गये. सबसेज्यादा विकेट लिए 'अमरोहा एक्सप्रेस' मोहम्मद शमी ने. भारत हर मुकाबला भी जीता,लेकिन फाइनल नहीं. और इसका दर्द भारतीय खेमे में मैच के बाद दिखा. रोहित शर्मा की इस तस्वीर ने करोड़ों भारतीय फैन्स की आंखों में आंसू ला दिएभारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद ट्रॉफी उठानेसे चूक गए. मैच खत्म होने के बाद भावुक हुईं अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को गले लगा लिया.टीम की हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ भी अपने आप को रोक नहीं पाए. मैच के बाद मोहम्मद सिराज फील्ड पर अपने आंसू रोक न पाए. जसप्रीत बुमराह ने उन्हेंसंभाला. मानो कह रहे हों, ‘बडी, छोड़ न, अगली बार फिर देखेंगे.’गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के लिए काफी किफायती रहे. पर कप न उठा पाने का दर्दआंसुओं के जरिए बाहर आ गया.पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी पीएम मोदी कोदेखते ही भावुक हो गए. पीएम मोदी खिलाड़ियों से मिलने ड्रेसिंग रुम में गए थे.टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था. टीम ने फाइनल मेंपहुंचने से पहले खेले गए सारे मैच जीते थे. बस फाइनल में ही टीम को हार का सामनाकरना पड़ा. लोगों को बहुत उम्मीद थी कि इंडियन टीम इस बार का वर्ल्ड कप जीत लेगी,लेकिन ऐसा हो न सका. इन तस्वीरों पर आप क्या सोचते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में बताएं.