The Lallantop
X
Advertisement

मोहम्मद शमी पर गौतम की 'गंभीर' टिप्पणी, हार्दिक पांड्या को दिक्कत ना हो जाए

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने जबर्दस्त परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया. इस पर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दे दिया है.

Advertisement
Mohammad Shami (Photo- India Today)
वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में मोहम्मद शमी ने झटके 5 विकेट. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
लल्लनटॉप
23 अक्तूबर 2023 (Updated: 23 अक्तूबर 2023, 20:57 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच कई वजहों से चर्चा में रहा. टीम इंडिया ने बल्ले के साथ गेंद से भी बेहतर परफॉर्म करते हुए न्यूजीलैंड को मात दी. इस जीत में दो खिलाड़ियों को अहम रोल रहा. एक विराट कोहली और दूसरे मोहम्मद शमी. विराट की पारी ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज के बिल्कुल नजदीक पहुंचाया तो मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 300 का स्कोर नहीं बनाने दिया.

मैच के बाद विराट कोहली की 95 रनों की पारी की हर तरफ चर्चा है. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनके 49वां शतक बनाने से चूकने पर दुख भी जता रहे हैं. वहीं शमी को भी खूब वाहवाही मिल रही हैं. उनकी तारीफ करने वालों में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर शामिल हैं. उन्होंने शमी को लेकर अपनी राय रखी है. कहा है कि मोहम्मद शमी को रविवार से पहले हुए मैचों में भी खिलाया जाना चाहिए था.

शमी पर 'गंभीर' टिप्पणी

मैच के बाद स्टार स्पोर्टस से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि शमी में असाधारण प्रतिभा है और वह क्लास प्लेयर हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को शुरुआत से ही उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाना चाहिए था.

गंभीर ने आगे कहा कि भले ही टीम इंडिया अपने पहले चारों मैच जीत चुकी थी, इसके बावजूद उन मैचों में शमी को भी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता था. साथ ही गंभीर ने यह भी पूछा कि हार्दिक के टीम में वापस आने के बाद शमी को मौका मिलेगा या नहीं?

बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे. उनकी वापसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड जैसी तगड़ी टीम के खिलाफ शमी को उतारने का फैसला किया गया जो सही साबित हुआ. शमी ने मौके पर चौका मार कर ‘पंजा’ लगा दिया. मतलब 10 ओवरों में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए. शमी मैच में अपनी पहली ही गेंद पर न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ विल यंग को बोल्ड कर दिया. इसके बाद उन्होंने फॉर्म में चल रहें रचिन रविन्द्र सहित 4 और बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. एक समय बड़ा स्कोर बनाती दिख रही न्यूज़ीलैंड की टीम को शमी ने बाकी गेंदबाजों के साथ मिलकर 273 रन पर समेट दिया.

इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर आ गई है. वो वर्ल्ड की इकलौती टीम है जिसने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है.

(यह खबर हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं जागृति ने लिखी है.)

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement