टीम इंडिया का भौकाल देख बंद नहीं हो रहा PAK एक्सपर्ट का रोना, अब ये बेतुकी बात कही
पहले गेंद बदलने की बात करने वाले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन रज़ा ने भारत की साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद DRS को लेकर सवाल उठाए हैं. रज़ा के बेतुके बयान पर वसीम अकरम उनकी क्लास लगा चुके हैं.
इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team). वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में सारे मैच एकतरफा जीत रही है. चाहे वो इनफॉर्म साउथ अफ्रीका हो, या पाकिस्तान या कोई और टीम. इंडियन टीम ने हर किसी को पीटा है. 8 मुकाबलों में 8 जीत. टीम टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. जहां इंडियन टीम के बेहतरीन क्रिकेट की हर कोई तारीफ कर रहा है. सिर्फ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन रज़ा (Hasan Raja) को छोड़कर.
वो एक के बाद एक बेतुके बयान देते जा रहे हैं. बिना सिर-पैर के. इनकी बात इतनी अतार्किक होती है कि पाकिस्तान के ही एक्सपर्ट्स रज़ा को सुना दे रहे हैं. पहले गेंद बदलने की बात करने वाले रज़ा ने भारत की साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद DRS को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक टीवी शो में कहा,
''मैंने भी हर लेवल का क्रिकेट खेला हुआ है और मुझे पता है कि क्रिकेट में चीजें कैसे होती हैं. जडेजा ने साउथ अफ्रीका के पांच प्लेयर्स आउट किए. वेन डर डूसें के खिलाफ जब DRS लिया गया. कोई लेफ्ट ऑर्म स्पिनर का बॉल लेग स्टंप पर गिरकर मिडिल स्टंप पर कैसे जा सकता है. वो गेंद बाहर जानी चाहिए थी. मेरा मानना है कि इन सब चीजों को चेक किया जाना चाहिए. DRS के साथ छेड़छाड़ की जा रही है''
रज़ा ने आगे कहा,
''इंडिया को हमेशा होम एडवांटेज दिया जाता है. साल 2011 वर्ल्ड कप में सईद अजमल की गेंद महान सचिन तेंडुलकर की पैड पर लगी थी. गेंद साफ मिडिल स्टंप पर लगती दिख रही थी. लेकिन जब सचिन ने रिव्यू लिया तो बॉल लेग स्टंप से बाहर निकल गई. लगभग दो फुट के फासले से.''
ये भी पढ़ें: Ind vs SA: रोहित शर्मा ने विराट की नहीं, इन तीन प्लेयर्स की तारीफ़ में पढ़े कसीदे!
गेंद बदलने की कही बातये पहली बार नहीं है जब रज़ा ने इंडियन टीम की जीत के बाद सवाल उठाए हैं. 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत के बाद पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर एक लाइव शो में हसन ने कहा कि ICC की ओर से भारतीय बॉलर्स को दी जाने वाली गेंद की जांच होनी चाहिए. रज़ा ने कहा था,
वसीम अकरम ने लगाई लताड़"इस साल कई सारी चीजें इंडिया के फेवर में गई हैं. चाहे वो DRS हो या कुछ और. मोहम्मद शमी और सिराज ये कैसी बॉलिंग कर रहे हैं. हम भी एक टाइम में खेला करते थे. तब बॉल रिवर्स स्विंग होता था. लेकिन यहां कुछ और ही हो रहा है. मुझे ऐसा लग रहा है कि बॉल बदल दी जा रही है. पता नहीं इनको ICC बॉल दे रहा है या BCCI दे रहा है. इसपर ICC को गौर करना चाहिए.''
हसन रज़ा के इस बयान की दुनियाभर में काफी आलोचना हुई. रज़ा के इस बयान से दिग्गज बॉलर वसीम अकरम भी खुश नहीं दिखे. उन्होंने एक टीवी शो के दौरान कहा,
“मैं पिछले कुछ दिनों से इसके बारे में सुन रहा हूं. मुझे इनकी बातें मजाक की तरह लग रही हैं. क्योंकि इनका दिमाग ठीक जगह पर नहीं है. आप खुद की तो बेइज्जती कराएंगे ही, अपने साथ हमारी भी पूरी दुनिया के सामने कराएंगे.”
बताते चलें कि इंडियन क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल कर टॉप पोजिशन पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. सेमीफाइनल में इंडियन टीम का मुकाबला प्वाइंट्स टेबल में चौथे पोजीशन पर रहने वाली टीम से होगी.
वीडियो: विराट कोहली अपने बर्थडे पर सेंचुरी मारने के बाद क्या बोले, फ़ैन्स खुश