ट्रैविस हेड के लिए शेन वार्न ने 7 साल पहले जो कहा था, एकदम सही साबित हुआ
World Cup के फाइनल मैच Australia की जीत हुई. मैच में ट्रैविस ने 120 गेंद खेल कर 137 रन बनाए. उनकी पारी में 15 चौके और 4 छक्के शामिल थे. हेड को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. इसके बाद ट्रैविस को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न की 7 साल पुरानी भविष्यवाणी वायरल हो रही है.
World Cup के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला ट्रैविस हेड (Travis Head) को. हेड ने 137 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने बहुत आराम से जीत का रास्ता तय कर लिया. इसके बाद ट्रैविस को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न (Shane Warne) की 7 साल पुरानी भविष्यवाणी वायरल हो रही है.
शेन वार्न ने 6 दिसंबर 2016 को सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा,
“एक क्रिकेटर के रूप में मैं ट्रैविस हेड का बहुत बड़ा फैन हूं. मेरा मानना है कि वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के लिए भविष्य के स्टार होंगे.”
19 नवंबर को हुए फाइनल मैच में ट्रैविस हेड ने शानदार खेला. ऑस्ट्रेलिया की जीत का क्रेडिट इन्हीं को गया. इसके बाद शेन वार्न की भविष्यवाणी सही साबित होती हुई प्रतीत हुई. अब वार्न का यह पोस्ट वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसको रीपोस्ट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अमित झा नाम के एक यूजर ने लिखा,
“वाऊ, आप (शेन वार्न) जहां भी होंगे खुश होंगे.”
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ट्रैविस हेड ने शेन वार्न के लिए ही ये शानदार पारी खेली है.
राजीव नाम के एक यूजर ने लिखा,
“शेन वॉर्न को इस समय ट्रैविस हेड पर गर्व हो रहा होगा.”
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पैट कमिंस ने कहा, 'ट्रैविस हेड को खिलाना रिस्की था पर...'
मैच जीतने के बाद ट्रैविस हेड ने कहा कि उन्होंने पहली 20 बॉल जिस तरह से खेलीं, उससे उन्हें बहुत कॉन्फिडेंस मिला. उन्होंने आगे कहा,
"मिचेल मार्श ने जिस तरह अटैक करना शुरू किया, मैं उसी तरीके से बल्लेबाजी करता रहा. टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला सही था. उसका हमें बहुत फायदा मिला."
मैच में ट्रैविस ने 120 गेंद खेल कर 137 रन बनाए. उनकी पारी में 15 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो भारत के लिए KL राहुल ने 66, विराट कोहली ने 54 और रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया तो कुल 240 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें: Travis Head: ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताकर रोहित की तारीफ करने वाला खिलाड़ी