The Lallantop
Advertisement

विराट कोहली की किस बात के फैन हुए वॉर्नर? नीदरलैंड्स को कूटने के बाद बोले- 'मैं उन जैसा'

World cup 2023 में David Warner बैक टू बैक सेंचुरी लगा चुके हैं. वॉर्नर ने अपने फॉर्म के पीछे की वजह बताई है. जिसमें उन्होंने Virat Kohli का भी जिक्र किया है.

Advertisement
David warner, virat kohli, World cup
डेविड वॉर्नर ने की विराट कोहली की तारीफ (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
26 अक्तूबर 2023 (Updated: 26 अक्तूबर 2023, 10:03 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डेविड वॉर्नर (David Warner). वर्ल्ड कप 2023 (World cup) में स्लो स्टार्ट के बाद वॉर्नर अब पूरे रंग में आ चुके हैं. 36 साल के हो चुके वॉर्नर अब उसी टच में दिख रहे हैं, जैसा कि उन्हें फैन्स देखना चाहते हैं. पहले पाकिस्तान और अब नीदरलैंड्स के खिलाफ वॉर्नर बैक टू बैक सेंचुरी लगा चुके हैं. मैच के बाद वॉर्नर ने अपने फॉर्म के पीछे की वजह बताई है. जिसमें उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का भी जिक्र किया है.

दरअसल वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मैच में ताबड़तोड़ 104 बनाए. वो भी सिर्फ 93 गेंदों पर. इस शतकीय पारी के दौरान वॉर्नर ने 11 चौके और 3 लंबे छक्के जड़े. मैच के बाद वॉर्नर ने कहा,

‘मैंने अपने साथी (स्टीव स्मिथ) के लिए दो रन दौड़े, उसने मुझे लगभग रन आउट कर दिया था, मैं इसे लंबे समय तक याद रखूंगा. अपनी टीम के साथियों के लिए जितना तेज भाग सकता हूं, भागूंगा. मुझे अपनी फिटनेस पर गर्व है. जैसे विराट कोहली भी करते हैं.’

वॉर्नर ने आगे कहा,

‘मैं जानता हूं कि मेरे पास इन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने की क्षमता है और ऐसे में आपको अपने आप को बैक करना होता है. मैं मैदान पर जाकर अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं. हम चार साल तक वर्ल्ड कप का इंतजार करते हैं और इसमें हमें अपना बेस्ट देना ही होगा.’ 

ये भी पढ़ें: 'ये बेवकूफी भरा... ' नीदरलैंड्स को कूटने के बाद भड़के क्यों थे मैक्सवेल? वॉर्नर ने कराया चुप

वॉर्नर के रिकॉर्ड्स

इस शानदार पारी के साथ ही वॉर्नर वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बन गए हैं. अब उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में छह शतक हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन रिकी पॉन्टिंग के नाम था. पॉन्टिंग ने वनडे वर्ल्डकप में 46 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने पांच शतक के साथ 1743 रन बनाए थे. वॉर्नर अब शतकों के मामले में उनसे आगे निकल गए हैं. वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो वॉर्नर ने सचिन तेंडुलकर की बराबरी कर ली है. तेंडुलकर के नाम भी छह शतक हैं. 

अब वो सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पीछे हैं. रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप में अब तक सात शतक लगाए हैं. वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वॉर्नर अब पांचवें नंबर पर पहुंच गए है. वॉर्नर के नाम वर्ल्ड कप में 1324 रन हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा (1289) और वेस्ट इंडीज़ दिग्गज़ ब्रायन लारा (1225) को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट के शिखर पर सचिन है, जिनके नाम 2,278 रन है. शानदार फॉर्म में चल रहे वॉर्नर का वर्ल्ड कप में यह लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 20 अक्तूबर को 124 गेंदों में 163 रन्स की शानदार पारी खेली थी.

वीडियो: अफगानिस्तान की जीत के बाद इरफान पठान और राशिद खान से किया कौन सा वादा पूरा किया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement