बाबर आजम ने हार के बाद दिल जीतने वाला काम किया, पाकिस्तानियों ने Video देखा तो और लाल हो गए
Afghanistan के खिलाफ मैच के बाद Babar Azam का Video वायरल हुआ है, जिसके बाद Pakistan फैन्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं.
वर्ल्ड कप 2023 (World cup) में अफगानिस्तान से हार के बाद पाकिस्तानी टीम की खूब आलोचना हो रही है. खासकर टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar azam) फैन्स से लेकर पूर्व क्रिकेटर के निशाने पर हैं. लोग बाबर की बल्लेबाज़ी के साथ-साथ उनकी कप्तानी को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद बाबर आजम का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद फैन्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद बाबर आजम का अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah gurbaz) के साथ एक वीडियो सामने आया. जिसमें वो गुरबाज़ को अपना बल्ला गिफ्ट कर रहे हैं. साथ ही वो गुरबाज के साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया पाकिस्तानी फैन्स ने बाबर आजम को ट्रोल करना शुरू कर दिया. फैन्स ने इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए.
एक यूजर ने लिखा,
‘बाबर आजम को गुरबाज का बैट लेना चाहिए था. और सीखना चाहिए कि अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ कैसे खेला जाता है.’
एक और यूजर ने लिखा.
‘इस बैट का तो वैसे भी बाबर के पास कुछ काम नहीं है. कम से कम गुरबाज़ रन तो बनाएंगे.’
एक और यूजर ने लिखा,
'बाबर को गुरबाज़ से बैट लेना चाहिए था. और गुरबाज़ को बोलना चाहिए था कि ऐसे खेला जाता है वर्ल्ड कप.''
एक अन्य यूजर ने लिखा,
‘गुरबाज का डाउनफॉल यहां से शुरू हो गया.’
एक और यूजर ने लिखा,
मैच में क्या हुआ?‘भाई गुरबाज मत लो ये बैट, वरना फिर आप भई 80-90 के स्ट्राइक रेट से खेलने लग जाओगे.’
बात मैच की करें तो मैच की बात करें तो पाकिस्तान से मिले 282 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम की ओर से गुरबाज ने 65 और इब्राहिम जादरान ने 87 रन की दमदार पारी खेली. वहीं, रहमत शाह ने 77 और कप्तान शाहिदी 48 रन बनाकर नाबाद लौटे. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए. टीम की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 74 रन की दमदार पारी खेली. वहीं, अब्दुल्ला शफीक ने 58 रन का योगदान दिया. अफगानिस्तान चार अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवे जबकि पाकिस्तान इतने ही अंक के साथ चौथे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें:- अफगानिस्तान की जीत हुई, पाकिस्तान में जडेजा वायरल हो गए