The Lallantop
X
Advertisement

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया, फिर ऐसी बात कही इंडियन फैन्स इमोशनल हो गए

टीम इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में छह अंकों के साथ पांचवें नंबर पर आ गई है.

Advertisement
world cup 2023 afghanistan crushes sri lanka keeps hopes alive for team to qualify for semifinal
श्रीलंका के लिए अब सेमीफाइनल का रास्ता मुश्किल हो गया है. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
30 अक्तूबर 2023 (Published: 23:51 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने तीसरी जीत हासिल कर ली है. उसने श्रीलंका को सात विकेट हरा दिया है (Afghanistan beats Sri Lanka). इससे पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर उलटफेर किया था. इस जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में छह अंकों के साथ पांचवें नंबर पर आ गई है. उधर श्रीलंका के लिए अब सेमीफाइनल का रास्ता मुश्किल हो गया है.

मैच जीतने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा,

“टीम की परफॉर्मेंस से काफी खुश और गौरवान्वित हूं. हमने तीनों विभागों में जिस तरह परफॉर्म किया, उससे खुश हूं. पिछले मैच ने हमें काफी आत्मविश्वास दिया कि हम किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं. आज बॉलर्स ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया.”

शाहिदी ने टीम के अच्छे प्रदर्शन और उन्हें सपोर्ट देने के लिए फैन्स को भी शुक्रिया कहा. ये भी कहा कि वो भारतीय फैन्स के समर्थन के लिए भी उनका धन्यवाद करना चाहते हैं.

लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता मैच

मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. श्रीलंका की टीम पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 46 रन की पारी खेली. कुसल मेंडिस ने 39 और सदीरा समरविक्रमा ने 36 रन का योगदान दिया. आखिर में तीक्ष्णा ने 29 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने चार विकेट लिए. वहीं मुजीब उर रहमान को दो विकेट मिले. अजमतुल्लाह और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला.

242 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने पहले ओवर में ही इन-फॉर्म गुरबाज का विकेट खो दिया. इसके बाद इब्राहिम जादरान ने 39 और रहमत शाह ने 62 रन की पारी खेलकर टीम की मैच में वापसी कराई. इसके बाद अजमतुल्लाह ओमजई ने नाबाद 73 और कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने नाबाद 58 रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में 242 रन बनाकर ये जीत हासिल की.

फजलहक फारूकी को मैच में शानदार बॉलिंग के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच का अवार्ड मिला.

पाकिस्तान के लिए उम्मीद

अफगानिस्तान की श्रीलंका पर जीत पाकिस्तान के लिए एक उम्मीद की तरह है. अब पाकिस्तान की टीम ये मनाएगी कि अफगानिस्तान अपने बाकी मैच हार जाए. ताकि मौजूदा टॉप-4 से बाहर मौजूद इन टीम्स से पाकिस्तान को कोई खतरा ना रहे. इसके अलावा पाकिस्तान की उम्मीदें अपने पड़ोसी मुल्क भारत पर भी टिकी रहेंगी. पाकिस्तान उम्मीद करेगी कि इंडियन टीम अपने तीनों लीग मैच जीत जाए.

साथ ही पाकिस्तान की टीम ये उम्मीद करेगी कि ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड अपने बाकी बचे मैच हार जाएं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों 4-4 मैच जीत चुकी हैं. अगर कोई भी टीम अपने सभी मैच हार जाती है तब उनके 8 प्वाइंट्स ही रह जाएंगे. ऐसे में पाकिस्तान अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

(ये भी पढ़ें: 6 में 6 मैच जीतकर भी इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है?)

वीडियो: अफगानिस्तान की जीत के बाद इरफान पठान और राशिद खान से किया कौन सा वादा पूरा किया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement