The Lallantop
Advertisement

फाइनल के बाद रोईं शेफाली वर्मा पर ब्रेट ली ने जो कहा वो आपको जानना चाहिए

ऑस्ट्रेलिया से हारकर रो पड़ी थीं शेफाली.

Advertisement
Img The Lallantop
दाहिनी तरफ Australia के खिलाफ आउट होकर वापस जाती Shafali Verma और दूसरी तस्वीर में रोती हुई Shafali को चुप कराती इंडियन टीम
pic
सूरज पांडेय
9 मार्च 2020 (Updated: 9 मार्च 2020, 16:30 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंडियन वुमेन क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप का फाइनल हार गई. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की और चार विकेट खोकर 184 रन बनाए. बेथ मूनी और एलिस हीली ने 78 और 75 रन की पारियां खेली. जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया 99 रन पर सिमट गई. इस हार के दौरान कुछ तस्वीरों ने खूब चर्चा बटोरी. तस्वीरें थी इंडियन ओपनर शेफाली वर्मा की. इन तस्वीरों में वह रोती हुई दिख रही हैं. तस्वीरें खूब वायरल हुईं. सोशल मीडिया पर शेफाली को खूब सपोर्ट मिला. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ब्रेट ली ने भी इन तस्वीरों पर बात की है. ली ने कहा कि उन्हें शेफाली को रोते हुए देखकर काफी बुरा लगा. इसके साथ ही ली ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 16 साल की शेफाली मजबूती से वापसी करेंगी.

# ब्रेट ली का सपोर्ट

पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को 85 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन बैटिंग करने वाली शेफाली फाइनल में सिर्फ दो रन ही बना पाईं. मैच के बाद उनकी रोने की तस्वीरें वायरल हुई थीं. और ब्रेट ली ने ICC के लिए अपने कॉलम लिखा,
'अंत में मुझे सच में शेफाली वर्मा के लिए बुरा लगा, उसे रोते देखना मुश्किल था लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया में किए गए अपने प्रदर्शन पर गर्व होना चाहिए. यहां आना और सिर उठाकर अपने पहले टूर्नामेंट का सामना करना, उसके टैलेंट, मानसिक मजबूती को दिखाता है. वह यहां से सिर्फ बेहतर ही होने जा रही है.वह इस अनुभव से सीखेगी और मजबूत होकर वापसी करेगी. ऐसे पल आपको पॉजिटिव तरीके से परिभाषित करते हैं. अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के अगले मैच में बड़ा स्कोर करे तो आपको आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए.'
फाइनल से पहले तक शेफाली के लिए यह टूर्नामेंट काफी सही रहा. शेफाली ने पांच मैचों में 32.60 की एवरेज से 163 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.25 का रहा. शेफाली ने टूर्नामेंट में कुल नौ छक्के जड़े.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में इन 5 गलतियों की वजह से हारी टीम इंडिया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement