The Lallantop
Advertisement

रोहित शर्मा की कप्तानी छिनने से नाराज़ फैन्स के लिए नई उम्मीद?

रोहित शर्मा ने कई साल पहले बताया था कि मुंबई इंडियंस के अलावा वो और किस टीम की कप्तानी करना चाहेंगे?

Advertisement
will rohit sharma lead kkr now social media speculations mi captain hardik pandya
रोहित शर्मा MI के कप्तान नहीं रहे (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
ज्योति जोशी
16 दिसंबर 2023 (Updated: 16 दिसंबर 2023, 16:53 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी छिनने को लेकर फैन्स बेहद नाराज़ हैं. फ्रैंचाइज़ी को खूब गालियां पड़ रही हैं. फैन्स MI की जर्सी में आग लगा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें वो कह रहे हैं कि अगर वो मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं होते, तो कोलकाता नाइट राइडर्स को लीड करना पसंद करते. अब ये बात दो और दो पांच करने वाली जनता के लिए पक्की कॉन्सपिरेसी थियरी और रोहित के दुखी फैन्स के लिए तिनके को सहारा है.

इंटरव्यू में बोले क्या थे रोहित?

इस इंटरव्यू में रोहित कह रहे हैं कि ईडन गार्डन उनका फेवरेट स्टेडियम है और वहां बहुत बड़े इवेंट्स हुए हैं. इसलिए वो KKR की कप्तानी करना पसंद करेंगे. वीडियो वायरल होते ही अटकलें लगने लगी हैं कि क्या रोहित शर्मा इस सीजन में KKR के कप्तान बन सकते हैं. एक यूजर ने पुराना इंटरव्यू शेयर करते हुए लिखा,

रोहित शर्मा ने एक बार कहा था कि वो KKR के कप्तान बनना पसंद करेंगे. गंभीर पहले ही KKR में चले गए हैं. क्या कुछ बड़ा होने वाला है? 

इस बयान पर यूजर्स के खुशी भरे रिएक्शन सामने आ रहे हैं. मोहत तिवारी नाम के यूजर ने लिखा - 

“KKR में आ जाओ सर. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. अपने दिल की सुनो.”

एक और यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा को मुंबई छोड़कर अपने बेस्ट फ्रेंड श्रेयस अय्यर के साथ KKR में आ जाना चाहिए. 

हार्दिक पांड्या के MI के नए कप्तान बनने की खबर आने के बाद से चार लाख से ज्यादा फैंस मुंबई इंडियंस का इंस्टा अकाउंट अनफॉलो कर चुके हैं. ये नंबर लगातार बढ़ रहा है. फैंस अपने अपने अकाउंट से घोषणा कर रहे हैं कि वो अब से मुंबई को सपोर्ट नहीं करेंगे. 

ये भी पढ़ें - हार्दिक को मुंबई का कप्तान बनाने पर भड़के फैन्स, रातो-रात लगी चार लाख फॉलोअर्स की चपत!

मुंबई इंडियंस (MI) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार IPL की ट्रॉफी जीती है. वो 2013 में मुंबई के कप्तान बने थे और उन्होंने 10 सीजन तक टीम की कप्तानी की है. 

अब मुंबई इंडियंस ने काफी जद्दोजहद के बाद हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया. हार्दिक को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई की टीम ने कैमरून ग्रीन की कुर्बानी दी. ग्रीन को मुंबई ने 17.5 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ट्रेड किया. 

वीडियो: रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 हार पर बोले, फैंस ने गम से उबारा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement