हार्दिक पंड्या. इस खिलाड़ी का नाम हर किसी की जुबां पर छाया हुआ है. हो भी क्योंना? बिना किसी खास कप्तानी अनुभव के टीम को चैंपियन बना देना बहुत बड़ी बात है. वोभी तब, जब टूर्नामेंट शुरू होने से पहले लगातार आपकी आलोचना हो रही हो. और इस वजहसे पंड्या अब सुर्खियों में आ गए हैं. अपनी नेतृत्व क्षमता से पंड्या ने सभी कोखासा प्रभावित किया है. कई दिग्गज खिलाड़ी उन्हें अब भारतीय टीम के भावी कप्तान केतौर पर देखने लगे हैं. जिसमें नया नाम जुड़ गया है पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटरसुनील गावस्कर का. देखें वीडियो.