रिचर्ड्स ने ऐसा क्या कहा जिस पर गावस्कर ने बल्ले से सबकी बोलती बंद कर दी थी?
लिटिल मास्टर ने आज से ठीक 37 साल पहले ये रिकॉर्ड बनाया था.
Advertisement
सुनील मनोहर गावस्कर. वो नाम जिसने भारतीय क्रिकेट को गांव-गली तक पहुंचाया. जिसने भारतीय क्रिकेटरों को मेहनताने से आगे बढ़कर अपना हक मांगने के लिए प्रेरित किया. और जिसने कैरेबियाई पेस बैट्री के सामने बैटिंग की ऐसी मिसाल पेश की कि कैरेबियाई लोग भी उसके ऊपर कैलिप्सो धुन बनाने को मजबूर हो गए. देखिए वीडियो.