The Lallantop
X
Advertisement

स्कॉटलैंड के बाद आयरलैंड का झटका, दो बार के वर्ल्ड कप विजेता वेस्ट इंडीज़ बाहर!

आयरलैंड ने वेस्ट इंडीज को दी करारी शिकस्त!

Advertisement
West Indies crash out of T20 World Cup
वेस्ट इंडीज (Courtesy: ICC)
pic
पुनीत त्रिपाठी
21 अक्तूबर 2022 (Updated: 21 अक्तूबर 2022, 15:01 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दो बार की T20 वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज 2022 के एडिशन से बाहर हो गई है. ग्रुप बी के राउंड वन, जिसे क्वालिफायर्स भी कहा जा सकता है, उसमें वेस्ट इंडीज को पहले स्कॉटलैंड ने और फिर आयरलैंड ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. 21 अक्टूबर को वेस्ट इंडीज ने पहले राउंड में अपना आखिरी और निर्णायक मैच खेला. ग्रुप बी से सुपर 12 के लिए क्वालिफाई करने वाला आयरलैंड पहला देश है. 13 साल के इंतज़ार के बाद इस देश ने T20 वर्ल्ड कप के दूसरे स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है. 

आयरलैंड के अलावा कौन सी टीम सुपर 12 में जाएगी इसका फैसला स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच चल रहे मैच से होगा. दोनों टीमों के क्वालिफायर्स में दो-दो पॉइंट्स हैं. ऐसे में जीतने वाली टीम आयरलैंड के साथ आगे जाएगी.

#Ireland vs WI मैच में क्या हुआ?

वेस्ट इंडीज ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. काइल मेयर्स नहीं चले, पर दूसरे एंड से जॉनसन चार्ल्स ने 24 रन की पारी खेली. इविन लुईस ने 18 बॉल पर 13 रन बनाए और पवेलियन लौट गए. इसके बाद क्रीज़ पर आए ब्रैंडन किंग. किंग ने अपनी पारी की शुरुआत धीमी की, पर डटे रहे और आखिरी बॉल तक नॉटआउट रहकर 48 बॉल में 63 रन बनाए. कैप्टन निकलस पूरन ने 13 और रोवमैन पॉवल ने 19 रन बनाकर थोड़ा बहुत साथ निभाया.

वेस्ट इंडीज की बैटिंग के लिए सबसे बड़ी समस्या रहे स्पिनर गैरेथ डेलानी. डेलानी ने अपने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देते हुए तीन अहम विकेट झटके. डेलानी के खाते में लुईस, पूरन और पॉवल के विकेट्स आए. नतीजा ये रहा कि वेस्ट इंडीज की पारी 146 रन पर ही रुक गई.

अब बैटिंग की तारीफ. आयरलैंड को पता था कि स्कोर छोटा है. हमने कई बार देखा है कि ऐसे केस में पहले ही दो-तीन विकेट्स गिर जाए तो मैच फंस जाता है. आयरलैंड के ओपनर्स ने ऐसा कुछ नहीं होने दिया. पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबिरनी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 7 ओवर में 70 रन जोड़ दिए थे. बालबिरनी के आउट होने के बाद बाकी का काम लॉर्कन टकर ने पूरा कर दिया. स्टर्लिंग ने 48 बॉल में 66 रन ठोके. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए. टकर ने 35 बॉल पर 45 रन की सधी हुई पारी खेली और टीम को टार्गेट के पार पहुंचाया.

ग्रुप बी का आखिरी मैच अगर स्कॉटलैंड जीतती है, तो वो बेहतर रनरेट के चलते ग्रुप टॉप कर जाएगी. इस ग्रुप को टॉप करने वाली टीम सुपर 12 के ग्रुप 2 में शामिल होगी, इसी ग्रुप में टीम इंडिया भी है.

T20 वर्ल्ड कप में एक और उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्ट इंडीज को हराया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement