KKR से हारे कोहली ने अपनी टीम को बहुत बुरा सुना दिया!
कोहली की डांट से सुधरेंगे RCB वाले?
ईमानदारी से कहूं तो हमने गेम उन्हें सौंप दिया. ये शब्द हैं एक निराश कप्तान के. जिसकी टीम ने बोलिंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनों कलाओं में सरेंडर कर दिया. RCB को 26 अप्रैल, बुधवार को हुए मैच में KKR ने हराया. और इस हार के बाद कोहली ने इन्हीं शब्दों के साथ अपनी बात शुरू की.
कोहली ने और क्या कहा, बताते हैं. कोहली बोले,
'ईमानदारी से कहूं तो हमने गेम उन्हें सौंप दिया. हम हारना ही डिज़र्व करते थे. हमने उन्हें जीत सौंप दी. हम स्टैंडर्ड से बहुत पीछे थे. अगर आप गेम देखोगे, हमने अपने मौके नहीं भुनाए. हमने कुछ कैच गिराए जिससे हमें 25-30 रन का नुकसान हुआ. हमने खुद को बहुत अच्छे से सेट किया. हमने विकेट ना लेने वाली गेंदों को भी सीधे फील्डर्स के हाथों में मारा. आप चेज देखेंगे, तो विकेट खोने के बाद भी हम गेम में लौटने से बस एक पार्टनरशिप दूर थे.
हमें जीत के लिए बस एक पार्टनरशिप की जरूरत थी. हमें खुद को अलर्ट रखने और ऐसी गलतियां ना करने की जरूरत है. हम एक जीत के बाद एक मैच हार चुके हैं. यह ऐसा कुछ नहीं है जो हमें नर्वस कर रहा हो. हमें टूर्नामेंट के आगे के स्टेज्स में बेहतर करने के लिए कुछ अवे गेम्स जीतने की जरूरत है.'
ये तो हुई विराट कोहली की बात. मैच पर लौटें तो कोहली ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला कर लिया. कोलकाता के ओपनर्स जेसन रॉय और नारायण जगदीशन ने उनके इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर्स में 83 रन जोड़ डाले. जगदीशन ने 29 गेंदों पर 27 रन बनाए. जबकि रॉय ने इतनी ही गेंदों पर 56 रन बना डाले. वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली. जबकि कप्तान नितीश राणा ने सिर्फ 21 गेंदों पर 48 रन कूट डाले. रिंकू सिंह ने 10 गेंदों पर 18 जबकि डेविड वीजा ने सिर्फ़ तीन गेंदों पर 12 रन बनाए.
RCB के लिए वानिंदु हसरंगा और विजय कुमार ने दो-दो विकेट निकाले. जबकि मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला.
जवाब में RCB ने बहुत तेज शुरुआत की. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने सिर्फ़ दो ओवर्स में तीस रन बना डाले. लेकिन सुयश शर्मा ने तीसरे ओवर में डु प्लेसी और पांचवें ओवर में शहबाज़ अहमद का विकेट ले RCB को बैकफुट पर धकेल दिया. बहुत कोशिशें करने के बाद भी कोहली की टीम 179 रन ही बना पाई
कोहली ने 37 गेंदों पर 54 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. जबकि महिपाल लोमरोर ने 34 और दिनेश कार्तिक ने 22 रन बनाए. KKR के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन, जबकि सुयश शर्मा और आंद्रे रसल ने दो-दो विकेट लिए.
वीडियो: एम एस धोनी के लिए ईडन गार्डन हुआ पीला, फ़ैन्स ने KKR का प्लान चौपट कर दिया!