The Lallantop
X
Advertisement

Pak vs Afg: वसीम अकरम ने यूज़ किया जाति सूचक शब्द, सोशल मीडिया पर उठे सवाल!

Wasim Akram एक शो के दौरान ग्राउंड से मैच की रिपोर्टिंग करने पर अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने कहा कि मैदान से एक-डेढ़ घंटे रिपोर्ट करने पर शर्ट पर पसीने के दाग आ जाते हैं. और फिर...

Advertisement
Wasim Akram lands in major controversy after making casteist slur on Live TV
कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे वसीम अकरम (तस्वीर - ICC)
pic
पुनीत त्रिपाठी
24 अक्तूबर 2023 (Updated: 24 अक्तूबर 2023, 21:05 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तानी लेजेंड और क्रिकेट के महानतम फास्ट बॉलर्स में से एक वसीम अकरम ने नेशनल टीवी पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया यूज़र्स उनपर सवाल खड़ा कर रहे हैं. दरअसल, सोमवार 23 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया. इस मैच के बाद ही एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वसीम ने इस शब्द का प्रयोग किया.

अफ़ग़ानिस्तान से हारने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अकरम एक पाकिस्तानी स्पोर्ट्स चैनल पर मैच डिस्कस कर रहे थे. उनके साथ और भी पाकिस्तानी प्लेयर्स इस शो का हिस्सा थे, जैसे - मोईन ख़ान, शोएब मलिक और मिस्बाह-उल-हक. वसीम ने इस शो के दौरान ग्राउंड से मैच की रिपोर्टिंग करने पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 

‘आपने शो ग्राउंड से करना है, 1-1:30 घंटे का, इस तरह लाइव. शर्ट पहन के, 40 डिग्री में. इसके बाद पूरे शर्ट पर पसीने के दाग आ जाते हैं. वो देखने में अच्छा नहीं लगता. मैं मानता हूं कि लोगों को ग्राउंड की फील आनी चाहिए, पर उस टैलेंट (प्रेज़ेटर) को भी अच्छा लगना चाहिए. हम तो बिल्कुल लगते हैं जैसे ‘जातिसूचक शब्द’ लगते हैं.’

सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई सवाल किए जा रहे हैं.

पाकिस्तानी टीम पर कसा तंज

अफ़ग़ानिस्तान से हारने के बाद इसी शो पर वसीम ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को जमकर सुनाया. उन्होंने बाबर की टीम की फिटनेस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा,

‘280-290 बड़ा स्कोर होता है. पाकिस्तान की फील्डिंग बहुत खराब थी, खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल आप देखें. अब क्या मैं लड़कों के अलग-अलग नाम लूं. इतने-इतने इनके मुंह हुए हैं. हमारी टीम का दो साल से फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है. लड़कों के मुंह देखो, लगता है आठ-आठ किलो खा रहे हैं, निहारियां खा रहे हैं. कोई फिटनेस होती है, उसके लिए फिटनेस टेस्ट होता है.’

अकरम ने आगे कहा,

‘हम दो साल से कह रहे हैं फिटनेस टेस्ट कराओ, लेकिन कोई सुनता ही नहीं है. कोई टेस्ट भी तो होना चाहिए. आप प्रोफेशनली खेल रहे हैं, उसके लिए आपको पैसे भी मिल रहे हैं. आप अपने देश को रिप्रेजेंट कर रहे हैं. फील्डिंग फिटनेस पर निर्भर करती है और हम वहीं लैक कर रहे हैं.’

बताते चलें, पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में चार और लीग मैच खेलने हैं. उनका अगला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ है. जबकि बाकी तीन मैच बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ है. और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इन सभी मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी.
 

वीडियो: वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर क्या-क्या खोल दिया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement