The Lallantop
Advertisement

‘ना इश्क में, ना प्यार में. जो मजा है 8-0 की हार में’.. सहवाग ने शोएब अख्तर को क्या याद दिलाया?

सहवाग के साथ-साथ कई लोगों ने शोएब अख्तर की अंदाज में खिंचाई की.

Advertisement
virendra sehwag trolls shoaib akhtar after his post on india pakistan match
सहवाग ने लिखा, हमारी मेहमान नवाज़ी की बात ही अलग है... (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
14 अक्तूबर 2023 (Published: 19:25 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच में मैदान के अंदर तो रोमांच होता ही है. मैदान के बाहर भी ढेर सारी बैटल्स हुई. ऐसी ही एक बैटल सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के बीच देखने को मिली. सहवाग के साथ-साथ कई लोगों ने शोएब की मज़ाकिया अंदाज में खिंचाई की.

पाकिस्तान की इनिंग्स की शुरुआत में जब भारतीय बॉलर विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए तो शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर लिखा,

“वाह रे ये खामोश चौके.”

पाकिस्तान चौके लगा रही थी, तो ग्राउंड शांत हो जा रहा था. इस पर जवाब तो आना ही था. एक जवाब तो मैदान पर मिल गया. पाकिस्तान की टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई. शोएब को जवाब देते हुए सहवाग ने लिखा,

“शायद खामोशी के चौके देखकर पाकिस्तानी बैटर्स ने जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटने की ठान ली. यार, प्रेशर नहीं झेल पाए. लेकिन कोई नहीं शोएब भाई. ना इश्क में, ना प्यार में. जो मजा है 8-0 की हार में.”

भारत पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में सात बार हरा चुका है. इस मैच को जीतकर भारत इस स्टैट को 8-0 कर देगा. सहवाग ने एक और पोस्ट करते हुए लिखा,

“हमारी मेहमान नवाज़ी की बात ही अलग है. सारे पाकिस्तानी प्लेयर्स को बैटिंग मिली. सबका ख्याल रखा जाता है.”

शोएब अख्तर को उनके पोस्ट के लिए कई जवाब और मिले. गब्बर नाम के एक यूजर ने लिखा,

“तुम्हारी स्पीड से ही तुम्हारे बैटर पवेलियन जा रहे हैं.”

बुमराह की तारीफ करते हुए विक्रम बरहत नाम के यूजर ने लिखा,

“बूम-बूम का शोर तो पहुंच ही गया होगा आप तक.”

सहवाग ने शाम का नाश्ता याद दिलाया

सहवाग पाकिस्तानी टीम को ट्रोल करने में यहीं नहीं रुके. उन्होंने एक और पोस्ट करते हुए लिखा, 2 विकेट पर 155 रन के बाद पाकिस्तानी बैटर्स को याद आया कि उनके शाम के नाश्ते का समय हो गया है. उन्हें फाफड़ा-जलेबी दिखा, इसलिए जल्दी से 191 पर ऑलआउट हो गए. और हम सबने 2-2 विकेट लिए. 

मैदान के बाहर मौज-मस्ती जारी रहे. मैदान के अंदर का हाल ये है कि भारत ने 191 रन चेज करते हुए 10 ओवर में दो विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं.   

(ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या का ‘तिलिस्मी जादू’, पाकिस्तान के खिलाफ विकेट लेने से पहले क्या किया?)

वीडियो: इंडिया-पाकिस्तान मेगा क्लैश पर बोले बाबर आजम, ऐसे खेलेंगे फाइनल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement