विराट कोहली ने अपनी बैटिंग और ट्रेनिंग पर जो कहा, युवा बल्लेबाज़ों का करियर बना देगा!
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में Virat Kohli शानदार फॉर्म में रहे हैं. विराट ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन्स बनाए हैं और अब तक तीन मैच में टीम को जीत दिलाई है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने शानदार क्रिकेट खेला है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम ने अपने पांचों मुक़ाबले जीते हैं. कमोबेश टीम के हर प्लेयर ने अपना-अपना योगदान दिया है, पर बल्लेबाज़ी में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल ने टीम को आगे से संभाला है. इसमें विराट (Virat Kohli) ने कंसिस्टेंटली अच्छी बैटिंग करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा रन्स बनाए हैं. इंग्लैंड से होने वाले मैच से पहले विराट ने फ़ैन्स को बताया है, क्या है उनकी बैटिंग का मोटो और कैसे वो इतने सफ़ल बल्लेबाज़ बन गए हैं. विराट ने युवा बल्लेबाज़ों को उनके जैसे बनने का नुस्खा दे दिया है!
चेज़ मास्टर विराट ने इस वर्ल्ड कप में लगभग हर मैच में रन्स बनाए हैं. 29 अक्टूबर को भारत का इंग्लैंड से मुक़ाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होना है. इस मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए विराट ने कहा,
'मैंने हमेशा इस पर काम किया है कि मैं हर दिन, हर प्रैक्टिस सेशन, हर साल और हर सीज़न में खुद को और बेहतर कैसे बना सकता हूं. इसी चीज़ ने मुझे इतने लंबे समय तक खेलने और अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की है. मुझे नहीं लगता कि इस माइंडसेट के बिना लगातार अच्छा प्रदर्शन करना संभव है. अगर सिर्फ (अच्छा) प्रदर्शन ही आपका लक्ष्य है, तो कोई भी कुछ वक्त के बाद संतुष्ट हो सकता है. ऐसे में वो प्लेयर अपने गेम पर काम करना बंद भी कर सकता है.'
कोहली ने आगे कहा,
'मैं कहूंगा कि मैं हमेशा और बेहतर होने की कोशिश करता हूं. यही मेरा मोटो रहा है. बेहतर प्रदर्शन करने की कोई तय सीमा नहीं होती. ना ही कोई निर्धारित डेफिनेशन है कि जब आप यहां पहुंचेंगे तो आपने एक्सीलेंस हासिल कर ली है. इसलिए, मैं हर दिन बेहतर होने की दिशा में काम करने की कोशिश करता हूं.'
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट ने 55.36 की औसत से 1,384 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 9 अर्धशतक आए हैं. वहीं, 2023 वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो कोहली अलग ही लेवल पर रहे हैं. भारत के लिए विराट ने सबसे ज्यादा रन्स बनाए हैं. पांच मैच खेलकर इस प्लेयर ने 118 की औसत के 354 रन ठोक दिए हैं. विराट अलग लेवल की कंसिस्टेंसी दिखा रहे हैं. उन्होंने एक शतक और दो बार 80 रन का आंकड़ा पार किया है.
भारत का अगला मैच रविवार, 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ़ है. टीम इंडिया 26 अक्टूबर को लखनऊ पहुंच जाएगी.
वीडियो: विराट कोहली के इस छुटकू फैन ने क्या कह कर दिल जीत लिया?