The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तानी क्रिकेटर की आरज़ू, विराट पाकिस्तान में ये कर जाओ!

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025. इस इवेंट को पूरे तरीके से पाकिस्तान में कराने के लिए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स खूब बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में यूनुस खान ने कहा है कि विराट कोहली के करियर में अब बस यही बचा है कि वो उनको पाकिस्तान आकर परफॉर्म करें.

Advertisement
Virat kohli with T20 WC 2024 Trophy
विराट कोहली (फोटो - AP)
pic
गरिमा भारद्वाज
24 जुलाई 2024 (Updated: 24 जुलाई 2024, 23:08 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Champions Trophy 2025. ये ICC इवेंट पाकिस्तान में होना है. और टीम इंडिया, पाकिस्तान का दौरा करती नहीं. ऐसे में इस इवेंट को लेकर खूब बवाल चल रहा है. Asia Cup 2023 की तरह शायद ये इवेंट भी हाइब्रिड मॉडल में हो. सभी टीम्स पाकिस्तान में अपने मैच खेलें और इंडिया के मैच यूएई या श्रीलंका में हों.

ये वो सल्यूशन है, जो शायद मान लिया जाए. लेकिन इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स खूब कोशिश कर रहे हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करे. अब इस लिस्ट में यूनुस खान भी शामिल हो गए हैं. विराट कोहली का ज़िक्र करते हुए यूनुस ने न्यूज़ 24 से कहा,

'चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए विराट कोहली को पाकिस्तान आना चाहिए. ये हमारी भी इच्छा है. मुझे लगता है कि विराट के करियर में पाकिस्तान का दौरा कर यहां परफॉर्म करना ही रह गया है.'

ये भी पढ़ें - 'बाउंड्री' को लेकर हार्दिक पंड्या कोच अभिषेक नायर से अड़ गए, कौन जीता?

इससे पहले शाहिद अफरीदी ने भी ऐसी ही इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया को पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए. और पाकिस्तान में टीम इंडिया की उनके देश से ज्यादा ख़िदमत होगी. वो बोले थे,

'अगर विराट कोहली पाकिस्तान आते हैं, वो इंडिया की मेहमाननवाज़ी भूल जाएंगे. विराट के पाकिस्तान में बहुत सारे फ़ैन्स हैं, हम विराट को पाकिस्तान में खेलते हुए देखने के लिए बेकरार हैं.'

आपको याद दिला दें, टीम इंडिया ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा साल 2008 में किया था. और फिर साल 2012 में पाकिस्तान की टीम इंडिया आई थी. इसके बाद से ही दोनों टीम्स के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ बंद है. और रही बात विराट की, तो उन्होंने साल 2006 में अंडर-19 टीम के साथ पाकिस्तान का दौरा किया था.

# ICC भेजेगी India को Pakistan

इसके साथ आपको ये भी बता दें कि पाकिस्तान ने कोलंबो में हुई मीटिंग में ICC को चैम्पियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट सौंप दिया है. मीटिंग में इवेंट के लिए बजट भी अप्रूव हो गया है. लेकिन अभी शेड्यूल और फॉर्मेट पर बात नहीं हुई है.

इस बात की जानकारी देते हुए एक PCB सोर्स ने PTI से कहा,

'PCB ने वो कर दिया है जो चैम्पियंस ट्रॉफी का होस्ट होने के नाते उससे उम्मीद की जाती थी. उन्होंने ड्राफ्ट शेड्यूल, इवेंट का फॉर्मेट और बजट सब जमा कर दिया है. अब यह ICC पर निर्भर करता है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को कितनी जल्दी सारी टीम्स को देते हैं, उस पर चर्चा करते हैं और शेड्यूल को फाइनल करते हैं. PCB ने अपनी तरफ से ड्राफ्ट शेड्यूल में इंडिया के सारे मैच लाहौर में कराने का सुझाव दिया है, जिसमें सेमी-फाइनल और फाइनल भी शामिल हैं, अगर इंडिया क्वॉलिफाई करता है तो.'

बताते चलें, इस मीटिंग में इंडिया के पाकिस्तान जाने पर चर्चा नहीं हुई है. भारतीय टीम अभी श्रीलंका में ही है.

वीडियो: टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद पहली बार गौतम गंभीर ने विराट से अपने संबंधों पर की बात!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement