The Lallantop
X
Advertisement

विराट की बॉलिंग पर IPL टीम्स ने मज़े लिए, जानते हैं अपने एक्शन पर क्या कहा था?

एक चौका रोकने की कोशिश में Hardik Pandya गिरे और उनका बायां पैर मुड़ गया. उन्हें ग्राउंड से बाहर ले जाना पड़ा. बाकी ओवर Virat ने डाला और फिर...

Advertisement
Virat Kohli bowls in international cricket after six years, Twitteratti goes crazy
विराट ने बॉलिंग की, ट्विटर पर बवाल हो गया! (फ़ोटो - सोशल मीडिया)
pic
पुनीत त्रिपाठी
19 अक्तूबर 2023 (Updated: 19 अक्तूबर 2023, 16:50 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) में भारत का चौथा मैच बांग्लादेश (Ind vs Ban) के खिलाफ़ चल रहा है. इस मैच में फ़ैन्स की मौज हो गई, क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने बॉलिंग की. विराट को बॉल थमाते ही ट्विटर पर झड़ी लग गई! फ़ैन्स तो फ़ैन्स, टीम्स ने भी अपने ऑफिशियल हैंडल से बहुत-कुछ लिख दिया. जानते हैं विराट ने इससे पहले वर्ल्ड कप में कब बॉलिंग की थी?

बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग की. पारी का नौंवे ओवर इंडियन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या डाल रहे थे. हार्दिक की पहली बॉल डॉट रही, पर अगली दो बाल पर चौका लगा. तीसरी बॉल पर लिटन दास ने जो चौका लगाया, वो स्ट्रेट ड्राइव था. इसे रोकने की कोशिश में हार्दिक गिरे और उनका बायां पैर मुड़ गया. उन्हें ग्राउंड से बाहर ले जाना पड़ा. तीन बॉल बचे थे. गेंद विराट को थमा दी गई.

Virat Kohli bowling

इस सीन को देखते ही ट्विटर पर लगभग बवाल जैसा सीन हो गया. विराट ने इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार 6 साल पहले बॉलिंग की थी, यानी 2017 में. वहीं, वर्ल्ड कप की बात करें तो ये आखिरी बार 2015 में हुआ था. विराट ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ बॉलिंग की थी. इससे पहले विराट 2011 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भी बॉलिंग कर चुके हैं.

हार्दिक ने पहली तीन बॉल में 8 रन खर्चे थे. वहीं, विराट ने तीन बॉल में सिर्फ दो रन दिए. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था,

'हमें उम्मीद है कि कोहली और (रोहित) शर्मा भी वर्ल्ड कप में थोड़ी बॉलिंग करेंगे.'

लंबे गैप के बाद वो दिन आ ही गया. चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्वीट किया,

राइट आर्म 'क्विक' बॉलिंग चेंज!  

RCB का ट्वीट देखिए.

प्रेस रोक दीजिए! राइट-आर्म क्विक बॉलर विराट कोहली आ गए हैं.

एक ऑस्ट्रेलियन फैन ने लिखा,

विराट कोहली क्रिस हैरिस के बहुत महंगे वर्ज़न हैं.

मुंबई इंडियंस ने लिखा,

विराट कोहली, राइट-आर्म क्विक बॉलर, ने ओवर पूरा किया.

पंजाब किंग्स ने विराट का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,

राइट आर्म क्विक अटैक में आ चुके हैं.

सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने भी ट्वीट किया.

एक फैन की विश भी पूरी हुई.

जब विराट बॉलिंग करने आए, उसके बाद से ही उन्हें 'राइट आर्म क्विक' बोलकर उनके मज़े लिए गए. जबकि वो एक मीडियम पेसर हैं. 

विराट ने सालों पहले एक इंटरव्यू के दौरान अपने एक्शन पर कहा था,

‘…मेरा एक्शन ही भगवान ने इतना गंदा बनाया है. यार वो क्या ही एक्शन है. कितना अजीब है. पर और किसी भी एक्शन में मेरा रिदम ही नहीं बनता.’

मैच की बात करें तो बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत मिली. लिटन दास के साथ तंज़ीद हसन ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े. ये वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. तंज़ीद ने अपना पचासा पूरा किया. स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत को पहला विकेट दिलाया. 
 

वीडियो: विराट कोहली और नवीन उल हक़ की दोस्ती पर गौतम गंभीर ने सुना दिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement