The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Virat kohli mohammed siraj sachin and kl rahul condemned pahalgam attack

'धर्म के नाम पर हत्या', पहलगाम अटैक पर सिराज, कोहली और गंभीर ने क्या कहा?

Pahalgam Terror Attack : Virat Kohli, Sachin Tendulkar और Mohammed Siraj समेत कई भारतीय प्लेयर्स ने पहलगाम में हुए हमले की निंदा की है. वहीं मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेयर्स 23 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर खेलेंगे.

Advertisement
Virat kohli mohammed siraj sachin  kl rahul
विराट कोहली और सिराज ने पहलगाम हमले की निंदा की है. (फाइल फोटो, इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
23 अप्रैल 2025 (Published: 02:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) समेत कई भारतीय क्रिकेटर्स की प्रतिक्रिया आई है. विराट कोहली ने इस घटना को लेकर दुख जताते हुए पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है. वहीं सिराज ने धर्म के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा की है. 

विराट कोहली ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, 

पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए हमले से बहुत दुखी हूं. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. और उन सभी लोगों के लिए शांति की प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. और इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय की मांग करता हूं.

विराट के साथी और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को मारने की निंदा की है. सिराज ने एक्स पर लिखा, 

पहलगाम में हुए भयावह और चौंकाने वाले आतंकी हमले के बारे में अभी-अभी पढ़ा. धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और उनकी हत्या करना पूरी तरह से पाप है. कोई भी उद्देश्य, कोई भी विश्वास (Belief) और कोई भी विचारधारा कभी भी ऐसे राक्षसी कृत्य को उचित नहीं ठहरा सकती. ये कैसी लड़ाई है...

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इस हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 

पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए दुखद हमले से स्तब्ध और दुखी हूं. पीड़ित परिवार एक अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे होंगे. भारत और दुनिया इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़ी है. हम लोगों की मौत पर शोक प्रकट करते हैं. और न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं.

भारत के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ने इस हमले पर शोक प्रकट करते हुए एक्स पर लिखा, 

कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है. उनकी शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं.

इनके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस हमले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 

मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी. भारत इसका जवाब देगा.

IPL मुकाबले के दौरान दी जाएगी श्रद्धांजलि

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेयर्स 23 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर खेलेंगे. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, MI और SRH के मुकाबले के दौरान कोई चीयरलीडर्स नहीं मौजूद होंगे. और काली पट्टी बांधने के अलावा सभी प्लेयर्स और अंपायर मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखेंगे. इसके साथ ही आज के मैच में आतिशबाजी नहीं की जाएगी.

वीडियो: सिराज की तारीफ में Sehwag ने RCB को तगड़ा सुना दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement