गंभीर से लड़ाई के बाद विराट कोहली ने सबसे पहले क्या रिएक्शन दिया?
विराट ने इशारों में तगड़ी बात कही है.
IPL 2023 में सोमवार देर रात विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जमकर बहस हुई. इसके बाद विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है. जिसमें उन्होंने लिखा है, हम जो भी देखते हैं वो सिर्फ एक ओपिनियन है, फैक्ट नहीं.
विराट कोहली ने मैच की अगली सुबह यानी मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर रोमन एम्परर मार्कस ओरेलियस का एक कोट शेयर किया. जिसमें लिखा है,
'हम जो भी सुनते हैं वो एक ओपिनियन होता है, फैक्ट नहीं. और जो भी देखते हैं वो एक दृष्टिकोण है, सत्य नहीं.'
इकाना स्टेडियम में सोमवार रात हुई घटना के बाद अगले ही दिन विराट की इस स्टोरी को फैन्स IPL मैच में हुई घटना से जोड़कर देख रहे हैं.
गंभीर-कोहली विवाद:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) वर्सेज लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) मैच के बाद गंभीर और कोहली आपस में भिड़े थे. मैच के दौरान विराट कोहली हर बार की तरह पंप्ड-अप दिखे. मैक्सवेल की गेंद पर क्रुणाल पांड्या का कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था. उन्होंने क्राउड की तरफ घूम कर अपना रिएक्शन दिया. माना जा रहा है कि इसी रिएक्शन की वजह से गंभीर बाद में कोहली से भिड़ गए.
दरअसल, दोनों टीमों के बीच पिछला मैच RCB के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था. लखनऊ की टीम ने आखिरी गेंद पर बैंगलोर को हरा दिया था. जिसके बाद गंभीर ने चिन्नास्वामी के क्राउड की तरफ शांत रहने का इशारा किया था. माना जा रहा है कि क्रुणाल का कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन गंभीर को जवाब था. जिसके बाद दोनों मैच खत्म होते ही भिड़ गए.
इससे पहले विराट कोहली की अफ़ग़ान प्लेयर नवीन उल-हक से बहस हुई थी. मैच के दौरान विराट और अमित मिश्रा के बीच हुई तकरार भी काफी चर्चा में थी. मैच के बाद जब कोहली गंभीर से बात करने गए, तो दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. झगड़े का वीडियो देख पता चलता है कि कोहली LSG प्लेयर काएल मेयर्स से कुछ चर्चा कर रहे थे. जिसके बाद पीछे से गंभीर आते हैं और मेयर्स को खींचकर ले जाते हैं.
इतना होने के बाद नवीन उल हक गुस्से में दिखते हैं. अगले ही पल गौतम गंभीर को गुस्सा आता है. केएल राहुल उन्हें खींचकर एक तरफ ले जाते हैं. लेकिन गंभीर का गुस्सा कम नहीं होता है. वो आगे आते-आते विराट के पास पहुंच जाते हैं. जिसके बाद दोनों के बीच इंटेंस बहस हो जाती है.
वीडियो: दुनियादारी: रूस के ईंधन पर बैन लगाने वाले यूरोपीय देश इसे भारत से क्यों खरीद रहे हैं?