कोई और होता तो... विराट की फ़ॉर्म पर पॉन्टिंग की बड़ी भविष्यवाणी!
विराट कोहली बीते कुछ साल से टेस्ट क्रिकेट में लगातार संघर्ष कर रहे हैं. उनकी इस फ़ॉर्म को चिंता का विषय बताते हुए रिकी पॉन्टिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी पर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी शुरू होने ही वाली है. WTC Final में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को इसे अपने नाम करना ही होगा. और इस अचीवमेंट को हासिल करने के लिए उन्हें चाहिए होगी विराट कोहली की मदद. कोहली, जो लगातार टेस्ट में खराब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं. और अब उनकी इसी फ़ॉर्म पर रिकी पॉन्टिंग ने रिएक्ट किया है.
हाल ही में भारतीय टीम अपने घर में न्यूज़ीलैंड से हारी है. इस हार के दौरान विराट कोहली बमुश्किल 15 से ज्यादा की ऐवरेज़ से स्कोर कर पाए. इससे पहले भी उनकी फ़ॉर्म कुछ ऐसी ही रही है. दो साल से ज्यादा वक्त में कोहली के बल्ले से सिर्फ़ दो शतक निकले हैं. जबकि पचास से ऊपर के स्कोर की बात करें तो ये भी सिर्फ़ तीन बार ही हुआ है.
यह भी पढ़ें: दांव पर गंभीर की नौकरी, रोहित-विराट बचाएंगे या लगेगी लक्ष्मण की लॉटरी?
कोहली की इस फ़ॉर्म को चिंता का विषय बताते हुए पॉन्टिंग ने ICC रिव्यू के ताजा एपिसोड में इस पर बात की. पॉन्टिंग ने साथ ही ये भी कहा कि विराट को पास इसे बदलने की क्षमता है. वह बोले,
'कुछ दिन पहले मैंने विराट के बारे में एक स्टैट देखा, इसमें लिखा था कि उन्होंने बीते पांच साल में सिर्फ़ दो टेस्ट शतक मारे हैं. मुझे ये ठीक नहीं लगा, लेकिन अगर ये ठीक है, तो ये चिंता की बात है. अगर ये कोई और होता, तो शायद पांच साल में दो शतक मारने के बाद टॉप ऑर्डर बैटर के रूप में खेल ही नहीं पाता. इस बात में कोई शक़ नहीं है कि वह खेल के महानतम प्लेयर्स में से एक हैं.
उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेलना बहुत पसंद है. मुझे अच्छे से पता है कि ऐसा ही है. और जैसा कि मैंने कहा, ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. अगर उनके लिए खराब फ़ॉर्म से वापसी करने का कोई टाइम है, तो वो यही सीरीज़ है. इसलिए, मुझे ये देखकर जरा भी आश्चर्य नहीं होगा, अगर विराट पहले ही गेम में रन बना डालें तो.'
बीते 34 टेस्ट में विराट ने 31.68 की ऐवरेज़ से सिर्फ़ 1838 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सीरीज़ में अगर वह नहीं चले, तो शायद BCCI विराट को टेस्ट टीम से टाटा भी कह दे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसे दावे किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि अगर विराट और रोहित इस सीरीज़ में नहीं चले, तो इन दोनों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
इनके साथ टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के भविष्य पर भी सवाल हैं. BCCI ने हाल ही में इनके साथ एक रिव्यू मीटिंग की थी. इस मीटिंग में सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजित आगरकर, कैप्टन रोहित शर्मा के साथ BCCI प्रेसिडेंट रॉजर बिन्नी और सेक्रेटरी जय शाह भी मौजूद थे. यहां टीम के प्रदर्शन के साथ, मैनेजमेंट के कुछ फैसलों पर भी सवाल हुआ.
दावा यहां तक किया जा रहा है कि अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ नहीं जीती, तो गौतम गंभीर से टेस्ट टीम की कोचिंग छीनी जा सकती है. उनकी जगह VVS लक्ष्मण को ये जिम्मा मिल सकता है. जबकि गंभीर के पास बस वनडे और T20I टीम की कोचिंग रह जाएगी.
वीडियो: New Zealand से मिली हार के बाद टीम India के कोच Gautam Gambhir को जमकर पड़ी लताड़. क्या कोच के पद से हाथ धोएंगे गंभीर ?