The Lallantop
X
Advertisement

राहुल-विराट का तूफ़ान, ये बड़ा रिकॉर्ड पाकिस्तान को हमेशा याद रहेगा!

रिजर्व डे के कारण मिले इस मौके का टीम इंडिया ने पूरा फायदा उठाया.

Advertisement
Virat Kohli KL Rahul partnership
कोहली और राहुल दोनों ने ठोका शतक (फोटो- BCCI)
pic
साकेत आनंद
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 19:57 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत-पाकिस्तान के बीच हमेशा की तरह एक और हाई वोल्टेज मुकाबला जारी है. एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को 357 रन का बड़ा लक्ष्य दे दिया. रिजर्व डे के कारण मिले इस मौके का टीम इंडिया ने पूरा फायदा उठाया. विराट कोहली और केएल राहुल ने एशिया कप इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप बना दी है. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 233 रन बनाए. एशिया कप में ये किसी भी विकेट के लिए बड़ी पार्टनरशिप है. इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के नाम था.

बारिश की आशंका के बीच जब रिजर्व डे मैच शुरू हुआ तो कोहली और राहुल दोनों नहीं रुके. दोनों ने पारी के अंत तक विकेट नहीं गिरने दिया. और भारत का स्कोर दो विकेट पर 356 रन पहुंचा दिया. इस दौरान विराट कोहली ने अपना 47वां और राहुल ने छठा वनडे शतक ठोक दिया. इस तरह कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना.

इससे पहले साल 2012 में मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने भारत के खिलाफ 224 रन की पार्टनरशिप बनाई थी. ये साझेदारी पहले विकेट के लिए थी. ये मैच बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था. एशिया कप में तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप पाकिस्तान के यूनुस खान और शोएब मलिक के बीच 223 रनों की है. इन दोनों ने साल 2004 में हांगकांग के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था.

इसी एशिया कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इफ्तिकार अहमद ने 214 रन की पार्टनरशिप की थी. ये साझेदारी उन्होंने नेपाल के खिलाफ ओपनिंग मैच में बनाई थी.

एशिया कप ODI इतिहास में ये नौवीं बार है जब 200 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप बनी है. कोहली और राहुल ने एशिया कप इतिहास में भारतीय पार्टनरशिप के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है. इससे पहले कोहली और रहाणे ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 213 रनों की पार्टनरशिप बनाई थी.

ये भी पढ़ें- प्लेयर्स खत्म हो जाते... श्रीलंका में एशिया कप कराने पर ये तर्क सुना?

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाया. राहुल ने भी नाबाद 111 रन ठोक दिया. इससे पहले 10 सितंबर को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धुआंधार शुरुआत 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप की और दोनों ने पचासा बनाया. लेकिन बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा था. 11 सितंबर को मैच वहीं से शुरू हुआ, जहां तक रविवार को खेला गया था.

वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान मैच में फ़ैन्स की इस बात से नाराज़ हो गए पाकिस्तानी मोहम्मद हाफिज़

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement