विराट कोहली-सचिन तेंडुलकर से जुड़े मज़ेदार मीम्स वायरल!
विराट कोहली ने कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 49वां शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. वो भी अपने बर्थडे पर. लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर मज़ेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं!
किंग कोहली (Virat Kohli) ने आज वो शतक लगा ही दिया, जिसका सब बेसब्री से इन्तज़ार कर रहे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ रविवार 5 नवंबर को कोहली ने अपना 49वां शतक पूरा कर लिया है. और इस शतक के साथ ही उन्होनें सचिन तेंडुलकर के वनडे क्रिकेट में 49 शतकों की बराबरी कर ली है. विराट और सचिन से आगे कोई नहीं है.
कोहली ने 121 बॉल में 10 चौके लगाकर ये सेंचुरी जमाई. 14 साल पहले, 24 दिसंबर 2009 को ईडेन गार्डन्स के मैदान पर ही कोहली ने अपना पहला वनडे शतक जमाया था. उसके बाद ये सिलसिला कभी रुका ही नहीं. एक के बाद एक शतक और अब उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन की बराबरी भी कर ली है.
विराट की शानदार बैटिंग के बाद फ़ैन्स अपने इमोशंस कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इंटरनेट पर जमकर तारीफ़ और मीम्स की बौछार लग गई है. लोग कोहली को सबसे महान खिलाड़ी बता रहें हैं. आशुतोष श्रीवास्तव नाम के यूज़र नें एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए X पर लिखा,
विराट कोहली, द मैच, द मिथ, द लेजेंड. 49वीं वनडे सेंचुरी और 79वां अन्तरराष्ट्रीय शतक, किंग कोहली सबसे ग्रेट है.
भारत आर्मी ने लिखा,
अपने बर्थडे को मनाने के लिए स्कोर बोर्ड पर शतक लगाने से ज्यादा अच्छा क्या तरीका हो सकता है… विराट सचिन तेंडुलकर की बराबरी कर चुके हैं और सबसे ज्यादा शतक लगाने से एक शतक दूर हैं.
वहीं, सागर नाम के एक यूज़र ने एक फ़नी तस्वीर शेयर कर लिखा,
ये तोहफा हमने खुद को और देश को दिया है.
एक यूज़र ने सचिन और विराट की तुलना पर एक फ़नी मीम शेयर किया है, जिसमें सचिन तेंडुलकर के कथित रिएक्शन को दिखाया है.
ऐसा ही कुछ ‘द रैंडम गाय’ नाम के एक हैण्डल पर भी शेयर किया गया, जिसमे टॉप पर पहुंचने के बाद विराट और सचिन के इमैजनरी बातचीत को दिखाया है.
लेकिन कुछ लोग धीमी पारी खेलने को लेकर विराट से खुश नहीं है. इस पर भी कुछ रिएक्शन्स वायरल हैं. फारूक़ ख़ान ने लिखा,
इंडिया ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के साथ अपने दो महत्वपूर्ण विकेट सिर्फ विराट की धीमी पारी के वजह से गवां दिए. वो कितने नर्वस हैं अपनी सेंचुरी के लिए.
वहीं फ़ैज़ अनम ने लिखा-
मैच में क्या हुआ?कोहली आज एक सेल्फीश इनिंग खेल रहें हैं, सिर्फ अपनी सेंचुरी के लिए, टीम के लिए नहीं.
मैच की बात कर लेते हैं. टॉस इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. रोहित ने एक बार फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में शुरुआत की. वहीं गिल ने भी उनका बढ़िया साथ दिया. नतीजा ये रहा कि दोनों ने 5.5 ओवर में ही 62 रन कूट दिए. हालांकि इसी स्कोर पर इंडियन कैप्टन कगीसो रबाडा की बॉल पर टेंबा बवूमा को कैच दे बैठे. रोहित ने 24 गेंद पर 40 रन बनाए. 6 चौके और दो छक्के. कुछ देर बाद शुभमन गिल भी चलते बने. उन्होंने 24 गेंद पर 23 रन बनाए. फिर क्रीज़ पर आए श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली के साथ मिलकर धीमे-धीमे स्कोर को आगे बढ़ाया. लेकिन एक बार जैसे ही दोनों की नजरें टिकीं, बड़े शॉट्स लगने शुरू हो गए. अय्यर 87 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हुए. जबकि विराट एक छोर पर डटे रहे.
राहुल का बल्ला इस मैच में ख़ामोश रहा और वो 8 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, सूर्या ने 14 गेंद पर 22 रन कूटे. अब बारी थी विराट कोहली के इतिहास रचने की. और ये मौका आया 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर. कोहली ने सिंगल लेकर ना सिर्फ अपना शतक पूरा किया, बल्कि सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड 49 वनडे सेंचुरी की बराबरी भी कर ली. आखिरी के ओवर्स में जडेजा ने भी खूब बल्ला घुमाया. और एक समय 300 के आस-पास पहुंच रही टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 326 रन टांग दिए. कोहली 121 गेंद पर 101 जबकि जडेजा 15 गेंद पर 29 रन बनाकर नॉटआउट रहे.
साउथ अफ्रीकी बैटिंग देखकर ये मैच बराबरी का लग रहा था. लेकिन शुरुआत में ही इसे एकतरफा बना दिया इंडियन बॉलर्स ने. 6 रन पर पहला विकेट लेने के बाद इंडियन बॉलर्स ने गदर काट दिया और केवल 40 रन तक आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद भी साउथ अफ्रीका का कोई भी प्लेयर टिक कर नहीं खेल सका और पूरी टीम 27.1 ओवर में केवल 83 रन पर सिमट गई. इस तरह से टीम इंडिया ने इस मैच में 243 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की.
(ये ख़बर हमारी इंटर्न जागृति ने लिखी है)
वीडियो: विराट कोहली अपने बर्थडे पर सेंचुरी मारने के बाद क्या बोले, फ़ैन्स खुश