सचिन तेंडुलकर का हाथ पकड़कर भावुक हुए विनोद कांबली, मुलाकात का वीडियो वायरल
Sachin Tendulkar और Vinod Kambli की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कांबली अपने पुराने साथी तेंडुलकर का हाथ पकड़कर भावुक हो जाते हैं.
सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और विनोद कांबली (Vinod Kambli). दोनों की दोस्ती के किस्से काफी मशहूर रहे हैं. अब दोनों की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो नब्बे के दशक के क्रिकेट फैन्स के लिए पुराने दिनों की याद दिलाने के साथ-साथ काफी भावुक भी करने वाला है. वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
दरअसल, सचिन और कांबली की ये मुलाकात हुई बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर की स्मृति के अनावरण समारोह में. मुंबई के शिवाजी पार्क में आचरेकर स्मारक का उद्घाटन किया गया. दोनों ही प्लेयर्स रामाकांत आचरेकर के शिष्य रह चुके थे. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कांबली कुछ लोगों के साथ बैठे नजर आते हैं. इसी दौरान उनके पास मास्टर ब्लास्टर पहुंचते हैं. सचिन जैसे ही उनके पास आते हैं तो कांबली कुछ देर के लिए उन्हें ताकते रहते हैं. जैसे वो पुराने दिनों को याद कर रहे हों. कांबली इस दौरान सचिन का हाथ पकड़े हुए नजर आते हैं. दोनों आपस में कुछ बातें करते हैं और फिर सचिन एक कुर्सी पर जाकर बैठ जाते हैं.
सचिन और कांबली की मुलाकात पर क्रिकेट फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कई लोग दोनों की दोस्ती के साथ-साथ कांबली के स्वास्थ्य और उनके क्रिकेट करियर को लेकर बात कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,
“कौन विश्वास करेगा कि सचिन और कांबली स्कूल के दोस्त थे. कांबली की हालत देखकर मुझे दुख हो रहा है.”
एक और यूजर ने लिखा,
“1993 लखनऊ टेस्ट में कांबली की बैटिंग स्टेडियम में लाइव देखी थी. एक शानदार और सबके फेवरेट खिलाड़ी को आज इस हालत में देखकर दुख होता है. कांबली की खुद की गलतियों के कारण उनका ये हाल है, कोई उनकी हेल्प नहीं कर सकता. भगवान भला करें.”
ये भी पढ़ें: प्रैक्टिस मैच में भारत जीता, लेकिन रोहित का ये प्रयोग हुआ फ़ेल!
एक अन्य यूजर ने लिखा,
“कांबली को इस हालत में देखना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. ये वीडियो अनुशासन और अनुशासनहीनता दोनों के बीच अंतर दिखाता है. भगवान कांबली को आशीर्वाद दें.”
एक और यूजर ने लिखा,
“सचिन जब सेंटर स्टेज ले रहे थे, उस समय कांबली की आंखों में जो दर्द छलक रहा था. वो देखकर मुझे काफी दुख हो रहा.”
बताते चलें कि सचिन और कांबली ने मुंबई की मशहूर कांगा लीग में एक साथ डेब्यू किया था. दोनों ने शारदाश्रम स्कूल की तरफ से खेलते हुए 664 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में भी दोनों ने साथ में क्रिकेट खेला. कांबली ने भारत के लिए 104 वनडे मैच में 2477 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है. वहीं 17 टेस्ट मैच में उन्होंने 4 शतक के साथ 1084 रन बनाए हैं. कांबली ने 2000 में क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद उन्होंने पहले फिल्मों और फिर राजनीति का रुख किया. पिछले कुछ समय से कांबली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं.
वीडियो: सचिन तेंडुलकर के सोशल मीडिया पोस्ट पर चर्चा में आ गए बहुत पुराने और खास दोस्त!