The Lallantop
X
Advertisement

विनेश फोगाट केस: पांच चीज़ें, जिनसे सब कुछ ठीक हो जाएगा

मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण Vinesh Phogat को Paris Olympics से बाहर होना पड़ा. इसके बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है. अब अमेरिकन रेस्लर Jordan Burroughs ने फोगाट को सिल्वर मेडल देने की मांग की है.

Advertisement
Jordan Burroughs and Vinesh Phogat
जॉर्डन बरोज ने विनेश फोगाट के लिए सिल्वर मेडल की मांग की है. (तस्वीर: PTI/इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
8 अगस्त 2024 (Updated: 8 अगस्त 2024, 12:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकन फ्रीस्टाइल रेस्लर जॉर्डन बरोज (Jordan Burroughs) ने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को सिल्वर मेडल देने की मांग की है. उन्होंने कुछ जरूरी नियमों में तुरंत बदलाव करने के सुझाव दिए हैं. जॉर्डन 2012 के लंदन ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. वो 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं. ‘पैन अमेरिकन गेम्स’ में 3 बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.

जॉर्डन ने 'यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग' (UWW) के नियमों में बदलाव की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा है,

UWW को इन नियमों में तत्काल बदलाव करना चाहिए-

  1.  खेल के दूसरे दिन वजन में 1 किलोग्राम की छूट.
  2. वजन लेने के समय को सुबह 8:30 बजे से बढ़ाकर 10:30 बजे किया जाए.
  3. भविष्य में अगर फाइनल में विरोधी फाइनलिस्ट वजन कम करने में चूक जाता है तो उसकी हार की घोषणा हो. (ना कि उन्हें अयोग्य बताया जाए.)
  4. सेमीफाइनल में जीत के बाद दोनों फाइनलिस्ट के मेडल सुरक्षित हो जाते हैं, भले ही दूसरे दिन वजन कम करने में चूक हो. गोल्ड मेडल केवल वही पहलवान जीत सकता है जो दूसरे दिन वजन कम करता है.
  5. विनेश को रजत पदक दें.

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट के बाद भारतीय टीम को एक और झटका, रेसलर अंतिम पंघाल को भारत डिपोर्ट किया गया

‘IOC के लिए सीख’

जॉर्डन ने एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं. एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने इंटरनेशनल ओलंपिक्स कमेटी (IOC) को निशाना बनाते हुए लिखा है,

"शायद इस तरह की कहानियां IOC को जगा देंगी. कुश्ती को छह से ज्यादा वेट केटेगरी की जरूरत है! वर्ल्ड क्लास के खिलाड़ियों के खिलाफ तीन कठिन मुकाबलों के बाद, किसी भी एथलीट को इस तरह से गोल्ड मेडल की तैयारी में रात नहीं बितानी चाहिए. फाइनल के लिए क्वालिफाइ करने के लिए विनेश के वजन कम करने की आखिरी कोशिश में भारतीय टीम पूरी तरह से हताशा हो गई."

Paris Olympics में क्या हुआ?

50 किलोग्राम की कैटेगरी में विनेश फोगाट फाइनल राउंड तक पहुंच गई थीं. सेमीफाइनल में उन्होंने क्यूबा को 5-0 से और क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन को 7-5 से हराया था. फाइनल के ठीक पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया. इसके कारण उन्हें फाइनल राउंड के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस तरह फोगाट ओलंपिक्स से बाहर हो गईं. फाइनल से पहले उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए खूब मेहनत किया था. बाल कटवाए, साइकलिंग की, रस्सी कूदी, सॉना बाथ लिया. लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद खबर आई कि वो डी-हाईड्रेशन के कारण बेहोश हो गईं.

ये भी पढ़ें: बचपन में पिता को खोया, चाचा से मिली ट्रेनिंग... विनेश फोगाट की पूरी कहानी!

इसके बाद भारतीय पहलवान ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) का रूख किया है. और अपील की है कि उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाए. क्योंकि वो फाइनल राउंड तक पहुंच चुकी थीं. 8 अगस्त को इस अपील पर सुनवाई की जाएगी. हालांकि 8 अगस्त की सुबह ही विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है.

वीडियो: 'हार-जीत से परे है ये विजेता', आलिया, तापसी, विकी, करीना... विनेश के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement