सुनील शेट्टी संग वेंकी को देख केएल राहुल के फैंस को याद आया दर्द पुराना, बोले- 'गला पकड़ के...'
केएल राहुल पर वेंकटेश प्रसाद के ट्वीट्स ने कुछ महीनों पहले खूब बवाल करवाया था.
वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad). केएल राहुल (KL Rahul) पर इनके ट्वीट्स ने कुछ महीनों पहले खूब बवाल करवाया. वेंकी ने राहुल की फॉर्म को लेकर काफी आलोचना की थी. यही प्रसाद एक बार फिर चर्चा में हैं. मगर दूसरे कारणों से. इस बार उनकी फोटो चर्चा में है, जो उन्होंने खुद ही ट्वीट की है. फोटो में वेंकटेश राहुल के ससुर और एक्टर सुनील शेट्टी के साथ नजर आ रहे हैं. बस क्या था, लोगों को मिल गया मौका. शुरू हो गई कॉमेंट सेक्शन में खिंचाई.
फोटो की कहानी ये है कि 22 अगस्त को वेंकटेश प्रसाद एक्टर सुनील शेट्टी के साथ न्यू जर्सी स्थित स्वामी नारायण मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने एक्टर के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा,
“अन्ना के साथ न्यू जर्सी में स्वामी नारायण मंदिर का दौरा किया. सभी भारत वासियों की खुशहाली और विश्व कप में भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रार्थना की. साथ ही केएल राहुल के लिए चुपचाप से प्रार्थना की कि वह गेंद को मैदान के हर कोने में हिट करें और वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन कर मेरे जैसे आलोचकों को शांत करें. सब खुश रहें.”
प्रसाद के इस पोस्ट पर लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए. अक्षित सिंह नाम के एक सज्जन ने लिखा,
“बहुत सुंदर तस्वीर. लेकिन अन्ना ने आपका गला पकड़ कर के एल राहुल के लिए ट्वीट कराया है ना. जस्ट किडिंग.”
रो जूट नाम के एक यूजर ने लिखा,
“अन्ना ने चुपचाप आपको कहा होगा कि रोना बंद करो और उनके दामाद का समर्थन करो.”
अल्फा बीटा गामा नाम के एक यूजर ने के एल राहुल की एक फोटो के साथ लिखा,
के एल राहुल के फॉर्म पर साधा था निशाना“काम हो गया है, धन्यवाद ससुर जी.”
वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल की आलोचना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी में हुई सीरीज के दौरान की थी. सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 262 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. के एल राहुल केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए थे. जिसके बाद प्रसाद ने कई ट्वीट कर केएल राहुल के प्रदर्शन की आलोचना की. प्रसाद ने कहा कि टीम में कई टैलेंटेड खिलाड़ियों को जगह नहीं दी जा रही है. उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने लिखा,
“केएल राहुल के रनों का सूखा जारी है. इसका बहुत ज्यादा लेना-देना मैनेजमेंट की जिद से है. वो ऐसे खिलाड़ी को खिला रहा रहे हैं, जो टीम का हिस्सा ही नहीं लगता. भारतीय क्रिकेट के पिछले 20 सालों में कभी भी टॉप ऑर्डर का कोई बल्लेबाज इतने टेस्ट मैच में इतने खराब औसत के साथ नहीं खेला है. उनके टीम में होने से जबरदस्ती कई टैलेंटेड खिलाड़ी को नजरअंदाज किया जा रहा है, जो कि फॉर्म में हैं और प्लेइंग इलेवन में होने चाहिए.”
पूर्व तेज गेंदबाज़ ने आगे शुभमन गिल और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों का नाम लेते हुए लिखा था कि राहुल की वजह से इनको मौके नहीं मिल रहे. उन्होंने कहा था कि शिखर धवन का औसत टेस्ट में 40 से ज्यादा है. मयंक का औसत 41 से ज्यादा है, जिसमें दो डबल सेंचुरी भी हैं. शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं. सरफराज का इंतजार खत्म नहीं हो रहा है. बहुत से खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. इन सब आलोचनाओं के बीच अब वेंकटेश की अन्ना सुनील शेट्टी के साथ फोटो आई तो चर्चा लाजमी थी. आपका इस पर क्या सोचना है, हमें कमेंट करके बताएं.
(ये भी पढ़ें: एशिया कप सेलेक्शन मीटिंग में शामिल होंगे रोहित शर्मा?)
वीडियो: केएल राहुल ने मैच के साथी से पड़ी गेंद पर क्या कहा?