The Lallantop
X
Advertisement

ऑस्ट्रेलियंस को कूटा, अब IPL2025 में कमाल करेगा बिहार से निकला 13 साल का बच्चा?

वैभव सूर्यवंशी. ये नाम खूब चर्चा में है. बिहार से आने वाले इस क्रिकेटर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन बोलर्स को जमकर कूटा था. और अब ये IPL Auction 2025 की लिस्ट में शामिल सबसे युवा क्रिकेटर भी हैं.

Advertisement
Vaibhav Suryavanshi
वैभव सूर्यवंशी की खूब चर्चा है (PTI, File)
pic
सूरज पांडेय
17 नवंबर 2024 (Updated: 17 नवंबर 2024, 19:46 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL ऑक्शन के लिए प्लेयर्स की लिस्ट आ गई है. तमाम दिग्गज प्लेयर्स के बीच, बिहार के एक 13 साल के बच्चे का नाम अलग ही चमक रहा है. वैभव सूर्यवंशी. बाएं हाथ के बल्लेबाज और इसी हाथ से स्पिन बोलिंग करने वाले ऑल-राउंडर. 30 लाख की बेस प्राइस वाले वैभव ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 574 प्लेयर्स में से एक हैं.

BCCI ने 1574 में से हजार प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट से बाहर कर दिया है. बचे हुए प्लेयर्स में 366 इंडियन और 208 इंटरनेशनल प्लेयर्स हैं. वैभव अनकैप्ड इंडियन के रूप में इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्हें हाल ही में अंडर-19 एशिया कप 2024 के लिए भारतीय टीम में भी चुना गया था.

यह भी पढ़ें: गिल का टूटा अंगूठा, रोहित के पर्थ टेस्ट में खेलने पर आई बड़ी अपडेट!

वैभव लगातार भारतीय क्रिकेट की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. इसी बरस इन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी में अपना डेब्यू किया था. डेब्यू के वक्त इनकी उम्र 12 साल और 284 दिन ही थी. वह फ़र्स्ट-क्लास क्रिकेट इतिहास के आठवें सबसे युवा क्रिकेटर हैं. रणजी डेब्यू के साथ ही वैभव को भारत का सबसे प्रॉमिसिंग यंगस्टर बताया जाने लगा.

वैभव इसी उम्र में इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने अगस्त 2024 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ़ यूथ टेस्ट के जरिए ये कारनामा किया. यहां पचासा जड़ते ही वैभव इंटरनेशनल लेवल पर ऐसा करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर भी बन गए. उन्होंने मौजूदा बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का रिकॉर्ड तोड़ा. बाद में उन्होंने इस पचासे को शतक में भी बदला.

हालांकि, वैभव के साथ उम्र से जुड़ा विवाद भी है. बिजनेस टुडे के मुताबिक, इंटरनेट पर मौजूद एक वीडियो में वह खुद कहते हुए सुनाई देते हैं कि सितंबर 2023 में उनकी उम्र 14 साल हो जाएगी. जबकि ऑफ़िशल रिकॉर्ड्स के मुताबिक, वैभव 2011 में जन्मे थे. इस मामले पर BCCI और बिहार क्रिकेट असोसिएशन ने अभी तक कोई कॉमेंट नहीं किया है.

वैभव अभी एशिया कप की तैयारी कर रहे हैं. जहां उन्हें 30 नवंबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना करना है. इस मैच में हमेशा की तरह, काफी हाई-वोल्टेज़ मुकाबले की उम्मीद रहेगी. वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ जैसा खेल दिखाया, उसके बाद टीम को इस ओपनर से बहुत उम्मीदें रहेंगी.

इन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ़ यूथ टेस्ट में ओपन करते हुए बेहतरीन सेंचुरी भी मारी थी. वैभव ने सिर्फ़ 62 गेंदों पर 104 रन बना डाले थे. इसमें 14 चौके और चार छक्के शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज इस पारी में वैभव को आउट नहीं कर पाया. अंत में वह रन-आउट होकर वापस लौटे. भारतीय टीम ने इस टेस्ट को दो विकेट से अपने नाम किया था. भारतीय टीम ने ये टेस्ट सीरीज़ 2-0 से जीती थी.

वीडियो: मोहम्मद शमी की धमाकेदार वापसी, बंगाल को जिताकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement