The Lallantop
Advertisement

वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 13 साल के हैं? उनके पिता ने बताया पूरा सच, कहा- 'उनका टेस्ट...'

Vaibhav Suryavanshi की उम्र को लेकर को लेकर कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं.. जिसको लेकर उनके पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertisement
Vaibhav Suravanshi, Bihar, IPL auction
वैभव सूर्यवंशी के पिता ने उनकी उम्र की सच्चाई बताई (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
26 नवंबर 2024 (Updated: 26 नवंबर 2024, 11:54 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi). 13 साल का क्रिकेटर. वैसे तो ये नाम काफी समय से चर्चा में रहा है, लेकिन 25 नवंबर 2024 के बाद से ये नाम हर क्रिकेट फैन्स की जुबां पर छा गया है. वजह है IPL 2025 ऑक्शन में इनके ऊपर लगी बोली. वो भी 1 करोड़ 10 लाख रुपये की. वो IPL ऑक्शन में खरीदे जाने वाले सबसे युवा प्लेयर बन गए.  हालांकि, बिहार के समस्तीपुर से आने वाले इस क्रिकेटर को लेकर कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं. उनकी उम्र को लेकर (Vaibhav Suryavanshi age). जिसको लेकर उनके पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है.

क्रिकेटर के पिता संजीव सूर्यवंशी के मुताबिक वैभव की उम्र को लेकर उठ रहे सवालों से उन्हें कोई डर नहीं लगता है. न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब वैभव साढ़े आठ साल के थे तो BCCI की ओर से उसकी हड्डियों का टेस्ट हुआ था. वैभव ऑलरेडी U-19 टीम के लिए खेल चुके हैं. उनके पिता ने कहा कि उन्हें किसी बात का कोई डर नहीं है. वो आगे भी इस तरह का टेस्ट करा सकते हैं.

पिता ने बेच दी थी जमीन

साथ ही वैभव के पिता ने बताया कि अपने बेटे का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने जमीन तक बेच दी थी. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट है. आपको क्या बताएं हमने तो अपनी जमीन तक बेच दिया. अभी भी हालत पूरी तरह सुधरा नहीं है. वो अब स‍िर्फ उनका बिटुवा (बेटा) नहीं है, पूरा बिहार का बिटुवा है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: 13 साल की उम्र में करोड़पति बना बिहार का ये बच्चा, किस टीम ने दिया मौका?

30 लाख था बेस प्राइस

बात IPL 2025 Auction की करें तो वैभव सूर्यवंशी को लेने के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली. 30 लाख के बेस प्राइस वाले इस बैटर को अंत में RR ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा. वैभव ने इसी साल बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था. मात्र 12 साल और 284 दिन की उम्र में. वैभव इतनी कम उम्र में इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. अगस्त 2024 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ उन्होंने यूथ टेस्ट खेला था. जिसमें उन्होंने  56 गेंदों में शतक भी जड़ा था. ये अंडर-19 टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक है. इस मैच के वक्त वो 13 साल 187 दिन के थे.  

वीडियो: IPL 2025 Auction: ऋषभ पंत ने तोड़ डाला IPL का बड़ा रिकॉर्ड

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement