The Lallantop
X
Advertisement

यश धुल की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हराकर बनाई फाइनल में जगह

1998 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची टीम से है टक्कर.

Advertisement
Img The Lallantop
भारतीय Under-19 टीम के कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेक रशीद (क्रेडिट: ICC)
pic
प्रवीण नेहरा
3 फ़रवरी 2022 (Updated: 3 फ़रवरी 2022, 11:13 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अंडर 19 विश्वकप में टीम इंडिया का बेमिसाल कैम्पेन फाइनल तक पहुंच गया है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर भारतीय टीम Under-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम आठवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. बुधवार 2 फरवरी को वेस्ट इंडीज़ के एंटीगा में खेले गए मुकाबले में भारत के हीरो रहे भारतीय कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेक रशीद. धुल ने 110 और रशीद ने 94 रन की शानदार पारी खेली. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 200 से ज़्यादा रन की साझेदारी कर मुश्किल में फंसी टीम इंडिया के एक मज़बूत स्कोर की नींव रखी. दूसरे सेमीफाइनल में कप्तान धुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज़ 37 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज़ वापस पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद धुल और रशीद ने मिलकर पारी को संभाला और आकर्शक शॉट्स दिखाने शुरू किए. दोनों ने 200 से अधिक की पार्टनरशिप की और स्कोर को 241 रन तक पहुंचा दिया. हालांकि इसके बाद 46वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दोनों चलते बने और पारी को अंजाम तक नहीं पहुंच सके. दोनों के विकेट के बाद भारत का पौने तीन सौ का स्कोर भी पार करना मुश्किल दिख रहा था. लेकिन आख़िरी सात गेंदों में जो हुआ वो अविश्वसनीय था. विकेटकीपर दिनेश बना और ऑलराउंडर निशांत संधु ने मिलकर इन सात गेंदों पर 31 रन ठोक डाले. जिनमें से चार गेंदोंं पर दिनेश ने दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 20 रन ठोके. वहीं जबकि संधु ने बाकी तीन गेंदों पर 11 रन बनाए. इन दोनों की आकर्षक पारियों से भारतीय टीम का स्कोर पचास ओवर में 290 रन तक पहुंच गया. जवाब देने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआत में ही भारतीय टीम ने मुश्किल में फंसा दिया. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए कोरी मिलर और कैम्बेल के बीच 68 रन की पार्टनरशिप हुई.. लेकिन इसके बाद भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलियंस बुरे फंस गए. अगले 54 रन के अंदर स्पिनर्स ने कंगारुओं के छह विकेट चटका लिए. जिनमें लेफ्ट आर्म स्पिनर विक्की ओसवाल के नाम तीन और संधु के नाम दो विकेट रहे. ऑस्ट्रेलिया के लॉकलेन शॉ अकेले ही जोर लगा रहे थे. लेकिन दूसरे एंड से उन्हें कोई मदद नही मिली. अंत में वे भी 51 रन बना रवि का शिकार हो गए. आखिर में पूरी कंगारू टीम 42वें ओवर में 194 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. अंडर-19 वर्ल्डकप में अब पांच फरवरी को फाइनल में भारतीय टीम का मुक़ाबला इंग्लैंड से होगा. जो 1998 में चैंपियन बनने के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची है. फाइनल मुक़ाबला एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement