U-19 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने के बाद उदय सहारन ने क्या बताया?
IND vs SA U-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. टीम की जीत के हीरो रहे कप्तान Uday Saharan और Sachin Dhas.
इंडियन क्रिकेट टीम U-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. 6 फरवरी को खेले गए सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. टीम की जीत के हीरो रहे कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) और सचिन दास (Sachin Dhas). जिन्होंने 171 रन की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल दिया.
मैच में जीत के बाद इंडियन कैप्टन उदय सहारन ने साथी खिलाड़ी सचिन दास से बात की. जिसका वीडियो BCCI ने शेयर किया है. उदय ने कहा,
“इस मैच को जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है. इस तरह का क्लोज मैच जीतकर एक अलग सी फीलिंग आती है. सचिन के साथ बैटिंग करके काफी अच्छा लग रहा है. वो हमेशा पॉजिटिव इंटेंट के साथ खेलते हैं, जिससे मुझे काफी मदद मिलती है. वो लगातार बाउंड्री लगाते रहते हैं और स्ट्राइक
भी रोटेट करते रहते हैं. हम दोनों यही बात कर रहे थे कि गेम को एकदम अंत तक लेकर जाएंगे.”
ये भी पढ़ें: U19 WC फाइनल में पहुंचा भारत, पाकिस्तान से हो सकता है सामना
इंडियन कैप्टन ने आगे राज लिंबानी की भी तारीफ की. उन्होंने महज 4 गेंद पर 13 रन की धुआंधार पारी खेली. राज ने अपनी पारी की पहली बॉल पर ही शानदार छक्का जड़ा. जिसके बाद कप्तान उदय काफी खुश दिखाई दिए थे. राज की बैटिंग की लेकर उदय ने कहा,
मैच में क्या हुआ?“वो जब बैटिंग करने आए तब तक टीम और हमारे ऊपर काफी प्रेशर आ गया था. क्योंकि वहां से हमारे टीम के टेलेंडर्स बैटिंग करने के लिए आने लगे थे. तब मुझे लगा था कि आखिरी तक मुझे ही टिककर रन बनाए होंगे. लेकिन राज ने जब पहली गेंद पर आते ही छक्का जड़ दिया, उससे मुझे काफी राहत मिली. फिर तो मुझे लगा कि राज ही मैच को खत्म कर देंगे.”
मैच का ब्रीफ स्कोर बताएं तो भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 244 रन बनाए. ओपनर हुआन ड्री प्रिटोरियस ने 102 गेंद पर 76 रन बनाए. रिचर्ड सेलेट्सवाने ने 100 गेंद पर 64 रन बनाए. भारत की तरफ से राज लिंबानी ने 9 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट लिए.जवाब में भारतीय टीम ने 32 रन पर 4 विकेट खो दिए. यहां से कप्तान उदय सहारन और सचिन दास ने पारी को संभाला और 171 रन की साझेदारी की. दोनों भारत को मैच में वापस लाए. सचिन ने 95 गेंद पर 96 रन बनाए. सचिन के आउट होने के बाद टीम कुछ देर के लिए लड़खड़ाई. लेकिन उदय ने राज लिंबानी के साथ मिलकर टीम को मंजिल के करीब पहुंचा दिया. उदय ने 81 रन की पारी खेली.
वीडियो: 41 गेंदों में वनडे मैच खत्म, ऑस्ट्रेलिया वालों ने ये क्या कर दिया!