ट्रेंट बोल्ट ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले अपने ही क्रिकेट बोर्ड को दिया बड़ा झटका!
बोल्ट मौजूदा समय में दुनिया के नंबर-1 वनडे में बोलर हैं.
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult). न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ और दुनिया के नंबर-1 ODI बोलर. इनको लेकर एक ऐसी ख़बर सामने आई है, जिसने सभी क्रिकेट फ़ैन्स को चौंका दिया है. बोल्ट न्यूजीलैंड टीम की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं . ये फैसला खुद बोल्ट के द्वारा लिया गया है, जिसमें न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की भी सहमति है.
हालांकि बोल्ट और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट की तरफ से संन्यास को लेकर लग रही अटकलों को खारिज़ किया गया है. 33 साल के इस तेज गेंदबाज़ ने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने, और दुनिया भर की T20 लीग्स खेलने के लिए खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से दूर रखा है. बोर्ड की तरफ से ये स्पष्ट किया गया है, कि इस फैसले का मतलब बोल्ट के अंतरराष्ट्रीय करियर का खत्म होना नहीं है. हालांकि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (NZC) ने यह भी कहा है कि वे फिलहाल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को सेलेक्शन में तवज्जो देंगे.
तेज़ गेंदबाज़ ने उनके फैसले पर सहमति जताने के लिए न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद दिया. NZC के हवाले से बोल्ट ने कहा,
‘वास्तव में यह मेरे लिए एक कठिन निर्णय रहा है और मैं न्यूज़ीलैंड क्रिकेट को इस मुकाम तक पहुंचने में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना मेरा बचपन का सपना था. और पिछले 12 वर्षों में न्यूज़ीलैंड की टीम के साथ जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है. यह फैसला मेरी पत्नी गर्ट और हमारे तीन युवा लड़कों के लिए है.’
बोल्ट ने आगे कहा कि मुझे पता है कि इस फैसले से नेशनल टीम में मेरे सेलेक्शन के चांसेज कम हो जाएंगे. उन्होंने कहा,
# बोल्ट ने दिया बड़ा योगदान‘मेरे अंदर अभी भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा है. और मुझे लगता है कि मैं अभी भी इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं. हालांकि, मैं इस बात का सम्मान करता हूं कि नेशनल कॉन्ट्रैक्ट नहीं होने से टीम में मेरे सेलेक्शन के चांसेज कम हो जाएंगे.’
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के CEO डेविड व्हाइट ने कहा कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट में बोल्ट के योगदान के लिए हमें उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने का दुख है. व्हाइट ने कहा,
# शानदार रहा है करियर‘हम ट्रेंट के फैसले का सम्मान करते हैं. उन्होंने अपनी बात हमारे सामने पूरी ईमानदारी से रखी है. और हमें उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने का दुख है. बोल्ट ने 2011 के अंत में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से न्यूजीलैंड के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है. अब उन्हें दुनिया के बेस्ट मल्टी-फॉर्मेट क्रिकेटर्स में से एक माना जाता है.’
बोल्ट के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उनके नाम कुल 548 विकेट हैं. बोल्ट के नाम टेस्ट में 317, वनडे में 169 और T20I में कुल 62 विकेट है. वो मौजूदा समय में वनडे में दुनिया के नंबर-1 तेज गेंदबाज हैं. जाहिर है कि कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद उन्हें ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलेगा, ऐसे उनके संन्यास को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.
एशिया कप से मोहम्मद शमी के बाहर होने पर भड़क गए फैंस