The Lallantop
Advertisement

मेरे पास ब्लू प्रिंट...हेड ने खुद बताया, इंडिया के खिलाफ कैसे बना लेते हैं इतने रन!

ट्रेविस हेड ने भारतीय बोलर्स को फिर धुना. बीते कुछ महीनों में हेड भारतीय क्रिकेट टीम और फ़ैन्स, दोनों के लिए सरदर्द बन चुके हैं. गाबा टेस्ट की पहली पारी के बाद उन्होंने खुद बताया कि वह ऐसा कैसे कर पाते हैं.

Advertisement
Travis Head
ट्रेविस हेड ने इंडियन बोलर्स को फिर धुना (AP)
pic
सूरज पांडेय
15 दिसंबर 2024 (Updated: 15 दिसंबर 2024, 21:54 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ट्रेविस हेडएक. सॉरी हेड ने रोहित शर्मा की टीम को एक बार फिर से पीट दिया है. गाबा टेस्ट में इन्होंने कमाल बैटिंग करते हुए 152 रन बना डाले. इस बार हेड को स्टीव स्मिथ का भी साथ मिला. इन्होंने भी महीनों बाद टेस्ट सेंचुरी जड़ी.

हेड जब भी बैटिंग के लिए आते हैं, भारतीय फ़ैन्स का सरदर्द बढ़ जाता है. गाबा में एक बार फिर से ऐसा ही हुआ. मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए हेड बोले,

'एडिलेड ओवल की सेंचुरी के बाद यहां ऐसा कर पाना बहुत खास है. जितना हो सके, पॉजिटिव रहने की कोशिश करता हूं. मैंने सोचा था कि विकेट पर कुछ वक्त बिताना होगा, टॉप थ्री के बंदों को क्रेडिट देना होगा जिन्होंने नई गेंद के खिलाफ़ अच्छा खेला. इससे मेरा काम आसान हुआ और मैं अपने शॉट्स खेल पाया. नई गेंद के खिलाफ़ मैंने बहुत पॉज़िटिव फ़ील किया, लेकिन अग्रेसिव होना मजेदार था.'

यह भी पढ़ें: बुमराह इज साइंस... हेड की कुटाई के बीच बना अजमल का मजाक!

हेड ने कहा कि उन्हें लंबी पारियां खेलना पसंद है. साथ ही उन्होंने जसप्रीत बुमराह को भी सराहा. हेड ने ये भी कहा कि उन्हें स्टीव स्मिथ के साथ बैटिंग करना अच्छा लगता है. हेड बोले,

'मुझे लगा कि स्मिथ अपने पैर बहुत अच्छे से चला रहे थे. इससे मैं भी प्रोएक्टिव हो पाया. मुझे अपना काम पसंद है, मैं टीम, अपने साथियों के लिए अच्छा करना चाहता हूं. और मुझे ये अच्छा लग रहा है. मैंने भारत के खिलाफ़ खूब खेला है, मेरे पास ब्लूप्रिंट था, स्पिन के खिलाफ़ शुरू करने में थोड़ा नर्वस था.

लेकिन जडेजा के खिलाफ़ जैसी शुरुआत की उससे खुश था. टॉप-6 बैटिंग अच्छी सेट हो रही है. उम्मीद है कि श्रीलंका में अच्छा करेंगे और WTC फ़ाइनल में एंट्री मिलेगी. स्मिथ के लिए बहुत खुश हूं. उनके खिलाफ़ बहुत कुछ कहा जा रहा था. उन्हें बेस्ट फ़ॉर्म में लौटते देखना बहुत अच्छा था.'

बात मैच की करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. उनका ये फैसला अभी तक सही साबित नहीं हुआ है. हेड और स्मिथ ने मिलकर भारतीय बोलर्स को खूब पीटा. हेड ने अपने शतक के साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना दिया. अब वह एक कैलेंडर साल में एक वेन्यू पर किंग पेयर और सेंचुरी मारने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. किंग पेयर यानी एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट होना.

इस मैच से पहले, हेड इसी मैदान पर वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ डे-नाइट टेस्ट में दोनों बार गोल्डन डक पर आउट हुए थे. लेकिन इस बार उन्होंने पिछले टेस्ट का हिसाब भी बराबर कर लिया. इस शतक के साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ़ हजार टेस्ट रन भी पूरे कर लिए.

अब 13 टेस्ट की 22 पारियों में हेड ने भारत के खिलाफ़ 52.71 की ऐवरेज़ के साथ 1107 रन बनाए हैं. इसमें तीन शतक और चार पचासे हैं. ओवरऑल हेड ने भारत के खिलाफ़ 30 मैच में 1707 रन बनाए हैं. इसमें चार शतक और छह अर्धशतक हैं.

वीडियो: IND vs AUS: मैथ्यू हेडेन को गुस्सा क्यों आया? सिराज ने ट्रिक लगाकर लाबुशेन को आउट किया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement