The Lallantop
Advertisement

'भारत की बैटिंग कमजोर', BGT से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने क्या हिदायत दे दी?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को फेवरेट करार दिया है. टिम ने ये भी कहा है कि पेसर मोहम्मद शमी का न होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा.

Advertisement
Tim Paine worried about team India batting ahead of Australia series bgt rohit sharma virat kohli
अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज शुरू होगी. (फोटो - AFP/PTI)
pic
प्रशांत सिंह
29 अक्तूबर 2024 (Published: 23:32 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आज से ठीक तीन हफ्ते और तीन दिन बाद क्रिकेट जगत का फोकस ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होगा. 22 नवंबर से पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच Border-Gavaskar Trophy (India vs New Zealand BGT) का पहला टेस्ट खेला जाएगा. लेकिन सीरीज का बज़ अभी से बन गया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को फेवरेट करार दिया है. टिम ने ये भी कहा है कि पेसर मोहम्मद शमी का न होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा.

टिम पेन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 2018-19 और 2020-21 में दो सीरीज गंवाई थी. टिम पेन ने The Grade Cricketer Podcast में बताया है,

“ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत दावेदार के रूप में सीरीज की शुरुआत करने जा रही है. मुझे लगता है कि भारत अच्छा नहीं खेल रहा है, उनकी बैटिंग थोड़ी कमजोर दिख रही है. हालांकि, आउटपुट के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग मजबूत नहीं दिख रही है, लेकिन उनके पास क्वालिटी है.”

अगर बुमराह चोटिल हुए तो!

भारतीय स्क्वॉड में पेसर मोहम्मद शमी की गैर-मौजूदगी को लेकर टिम पेन ने कहा है,

“शमी बहुत बड़ा अंतर पैदा करने वाले हैं. बुमराह के ऊपर काफी जिम्मेदारियां हैं. अगर वो चोटिल हो गए, तो मेरे लिए सीरीज वहीं खत्म हो जाएगी.”

इतना ही नहीं, टिम पेन ने न्यूजीलैंड की सीरीज जीत पर भी मजाक किया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि रोहित शर्मा और उनकी टीम ने बहुत सारी गलतियां की, जिसका फायदा न्यूजीलैंड को मिला. पेन ने कहा,

“न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा अच्छी नहीं हैं. उन्होंने शानदार प्रदर्शन, इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन मुझे भारत के बारे में थोड़ी चिंता होती है. न्यूजीलैंड हमेशा से ही एक अद्भुत टीम रही है, जो जरा सी गलती का फायदा उठाती है और अपना बेस्ट देती है.”

भारत की परफॉर्मेंस पर टिम पेन ने कहा,

“मुझे लगता है कि भारत ने सीरीज में काफी गलतियां कीं. न्यूजीलैंड की कैचिंग शानदार थी, उन्हें सलाम. लेकिन अगर उन्हें अभी ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पड़े, तो क्या ये उनके लिए अच्छा रहेगा? नहीं."

पंत नहीं, पुजारा ने जिताई थी सीरीज

टिम पेन ने टेस्ट मैच में बैटर्स के अप्रोच को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच के दौरान बल्लेबाजों को थोड़ी और मेहनत और पिच पर टिकने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा का उदाहरण देते हुए कहा कि पुजारा ने 2020-21 के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सीरीज जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

पेन कहते हैं,

“मुझे याद है कि ऑस्ट्रेलिया में पिछली सीरीज में बहुत से लोग ऋषभ पंत के बारे में बात कर रहे थे. लेकिन जिस व्यक्ति ने उन्हें सीरीज़ जिताई थी, वो पुजारा थे.”

पेन ने कहा कि पुजारा ने हमें थका दिया था. उन्होंने हमारे तेज गेंदबाजों को थका दिया था. उनके शरीर पर लगातार गेंदें पड़तीं रहीं, लेकिन वो फिर भी खड़े रहे. पेन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में अभी भी इसके लिए जगह है.

वीडियो: रोहित-गंभीर के राज में न्यूज़ीलैंड ने ऐसे तोड़ी टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी स्ट्रीक!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement