World Cup 2023 का पहला मैच न्यूजीलैंड (New Zealand) ने जीत लिया है. 2019 वर्ल्डकप के फाइनल में इंग्लैंड से हारी इस टीम ने मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट से मातदी है. टीम के लिए जीत में अहम भूमिका निभाई डेवन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने. दोनोंने बेहतरीन शतक जड़े. रविंद्र को प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड भी मिला. साथ ही वोवर्ल्ड कप डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा बैटर बन गए हैं. देखेंवीडियो.