टेनिस की 'नई दुनिया' का पहला सुपरस्टार, सिर्फ 26 की उम्र में हुआ रिटायर और फिर लगे अजब आरोप!
क़िस्सा बियॉन बॉग का.
मूवीज़. ड्रामा. इन जगह पर मेन एक्टर को अक्सर खामोश, अपने जज्बात छुपाने वाला, मुश्किल परिस्थितियों को समझने वाला और हीरो टाइप दिखाया जाता है. लेकिन हम इन हीरोज वाली चीज़ों की चर्चा स्पोर्ट्स में क्यों कर रहे हैं? क्योंकि स्पोर्ट्स में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो असल में इन हीरोज की पर्सनलिटी को जस्टिफाई करते हैं.
जैसे स्वीडन के बियॉन बॉग (Bjorn Borg). बियॉन का नाम दुनिया के बेस्ट टेनिस प्लेयर्स में शुमार होता है. लेकिन जैसे हर हीरो की कोई कहानी होती है, वैसी ही कहानी बियॉन की भी रही. बियॉन ने अपने छोटे से करियर में खूब सारे ग्रैंड स्लैम जीते, लेकिन एक विवादित हार के बाद, सिर्फ 26 की उम्र में उन्होंने टेनिस को अलविदा कह दिया.
# Bjorn Borg Suicide Attemptबियॉन की कहानी में बहुत कुछ हुआ. और इन सबके बीच उनके ऊपर सुसाइड की कोशिश के आरोप भी लगे. और आज हम आपको सिली पॉइंट में इसी आरोप और इसकी सच्चाई के बारे में बताएंगे. लेकिन उससे पहले थोड़ा बियॉन की बात कर लेते हैं. चलिए फिर, बियॉन को समझकर आप ही तय करिए कि वह सुसाइड की कोशिश कर सकते थे या नहीं.
ये बात साल 1981 की है. जॉन मैकेनरो और बियॉन बॉग के बीच सालों तक याद रखा जाने वाला विम्बल्डन फाइनल हुआ. इस मैच से पहले बियॉन के दिमाग में सिर्फ लगातार छठवीं बार विम्बल्डन का खिताब उठाना था. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. मैकेनरो ने बियॉन को 4-6, 7-6, 7-6, 6-4 से हरा दिया.
हार-जीत पर बियॉन का मानना था,
‘एक टेनिस प्लेयर के लिए जीतना सबसे सुंदर चीज़ होती है. इससे फर्क़ नहीं पड़ता आप कितना जीत रहे हैं, आप बहुत खुश होते हैं. ये कमाल की फीलिंग होती है. आपको ऐसा महसूस होता है कि आप किसी पहाड़ की चोटी पर खड़े हैं. ये एक ड्रीम जैसा होता है.’
4 जुलाई 1981 के विम्बल्डन फाइनल में आई हार पर बियॉन ने कहा था,
‘जब आप हारते हैं, तब आपको निराश होना चाहिए. क्योंकि खुद से ये कहना सही नहीं है कि मुझे फर्क नहीं पड़ता, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन बिल्कुल यही मेरे साथ हुआ. मैं बड़ा फाइनल हार गया और मुझे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ा कि मैं हार गया, और ये मैं नहीं हूं.’
इस हार के बाद बियॉन का करियर ग्राफ उस तरीके का नहीं रहा, जिस तरह के वो खिलाड़ी थे. उन्होंने खुद के अंदर जीत की भूख वापस जगाने के लिए एक ब्रेक भी लिया. टेनिस फेम के अनुसार, साल 1982 में कुछ प्रदर्शनी मैच के साथ बियॉन ने सिर्फ एक टूर्नामेंट खेला. और जनवरी 23, 1983 को 26 साल की उम्र में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.
इतने शानदार करियर का इस तरीके से अंत होता देख टैनिस फ़ैन्स बहुत परेशान हुए. जॉन मैकेनरो ने मैक्नरो/बॉग के ऊपर बनी डॉक्यूमेंटरी Fire& Ice में बियॉन की इमोशंस छिपाने की क़ाबिलियत पर कहा था,
‘मुझे नहीं पता कि ये क्या है, क्यों है, लेकिन ये है. कुछ लोगों में यह अविश्वसनीय आभा होती है, जो कि मैं बिना कुछ किए समझा नहीं सकता. यह ऐसा है जैसे वो अपनी सुपरमैन की ड्रेस में आ गया हो. मैंने प्रैक्टिस में वैसा होने की कोशिश की थी लेकिन मैं प्रैक्टिस में भी ऐसा नहीं कर सका.
इसलिए मैं मैच में उसके जैसा बनने की कोशिश में अपना समय बर्बाद नहीं कर सकता था. मुझे ऐसा लगा कि चीजों को अंदर रखने से बेहतर है चीजों को बाहर आने देना.’
टेनिस करियर के बाद भी फ़ैन्स बियॉन के बारे में पढ़ते रहे. उनकी पर्सनल लाइफ, फाइनेंशल लाइफ में कुछ ना कुछ चलता रहा. और फ़ैन्स इन सब चीज़ों से अपडेट रहते रहे. इसी कड़ी में एक दफ़ा अफवाह फैल गई कि बियॉन ने सुसाइड करने की कोशिश की है. हालांकि बियॉन के हिसाब से ऐसा कुछ नहीं था.
इस बारे में बियॉन ने बाद में अपनी बात रखी. बियॉन ने टेनिस प्लैनेट से कहा,
‘मुझे आश्चर्य है कि जब मैंने टेनिस खेलना बंद कर दिया, तब भी लोग मुझे रेस्तरां में पहचानते हैं. और मेरा ऑटोग्राफ मांगते हैं.’
अपनी सुसाइड की कोशिश की अफवाह के बारे में बताते हुए बियॉन आगे बोले,
‘हम घर पर थे. लोरेडाना (मेरी मंगेतर) और मैं. मैं बीमार हो गया, बहुत ज्यादा बीमार. मुझे बहुत बुरा फील हो रहा था, शायद फूड पॉइजनिंग जैसा कुछ था. मैंने नींद की दो गोलियां ले ली क्योंकि मैं सोना चाहता था. आखिरकार, मैं अस्पताल गया और उन्होंने मेरे पेट को पंप किया. दो घंटे बाद जब मैं अस्पताल से निकला, तो मैं अच्छा महसूस कर रहा था.
लेकिन जब मैं घर आया, बहुत सारे पत्रकारों ने मुझसे पूछा, ‘आपने क्या किया?’ मेरी गलती ये थी कि मैंने तुरंत जवाब नहीं दिया. मैं सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं सुसाइड कर रहा था, ड्रग्स ले रहा था या कुछ और.’
इसके साथ बियॉन बोले,
‘नहीं. नहीं. कभी ड्रग्स नहीं लिए. सुनो, वो ड्रग्स नहीं थे. मैं आपको सच बता रहा हूं. मैंने कभी ड्रग्स नहीं लिए.’
हालांकि बियॉन की पूर्व बीवी लोरेडाना ने अपनी आटोबॉयोग्राफी में लिखा है कि बियॉन कोकीन का सेवन करते थे. सच क्या है, शायद कोई नहीं जानता. लेकिन एक बात पक्की है, 7 फरवरी की रात मिलान में कुछ तो हुआ था. और ये जो कुछ भी था, इसने बियॉन की इमेज को गहरी चोट पहुंचाई थी. अपनी रिटायरमेंट के वक्त बियॉन 11 ग्रैंड स्लैम जीत चुके थे. यह ओपन एरा में सबसे ज्यादा थे.
वीडियो: India vs England मैच में टीम इंडिया को रुला देने वाला गेंदबाज!