The Lallantop
Advertisement

इंडिया ने एक चक्र.... भारत बना चैंपियन तो X पर क्या कुछ लिख गए सचिन-सौरव!

India T20 World Cup Champion बन चुका है. Rohit Sharma की कप्तानी में आई इस जीत का जश्न जारी है. Sachin, Ganguly, Yuvraj, Shami समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस जीत पर रिएक्ट किया है.

Advertisement
  team india wins t20 world cup sachin ganguly sehwag congratulate
टीम इंडिया ने अपना दूसरा टी20 खिताब जीत लिया. (तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
29 जून 2024 (Updated: 30 जून 2024, 13:08 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

T20 World Cup Final Team India जीत गई है. टीम ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हरा दिया. ये भारत का दूसरा T20 खिताब है. इससे पहले टीम ने 2007 T20 World Cup जीता था. लगभग 17 साल बाद T20 World Cup जीतने वाली भारतीय टीम के लिए शुभकामना संदेशों की बाढ़ आ गई है. टीम के कई पूर्व खिलाड़ियों और दूसरे देशों के क्रिकेटर्स ने भी भारत को जीत की बधाई दी है.

सचिन ने की द्रविड़ की तारीफ़

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की जीत पर दिल खोलकर लिखा. आज सचिन लगातार ‘X’ (ट्विटर) पर सक्रिय थे. उन्होंने टीम की रणनीति और प्रदर्शन की तारीफों के पुल बांधते हुए एक के बाद एक कई पोस्ट किए. सचिन ने अपनी एक पोस्ट में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ की है. उन्होंने लिखा,

‘साल 2007 में वेस्टइंडीज में वनडे वर्ल्डकप में  खराब प्रदर्शन और आज उसी वेस्टइंडीज में खिताबी जीत, टीम इंडिया ने एक चक्र पूरा कर लिया है. मैं 2011 वर्ल्ड कप में खेलने से चूके अपने दोस्त राहुल द्रविड़ के लिए बेहद खुश हूं. इस T20 World Cup में उनका योगदान अतुलनीय है.’

तेंदुलकर ने अपनी पोस्ट में रोहित शर्मा की बढ़िया कप्तानी के अलावा जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी की भी प्रशंसा की. लेकिन सबसे अलहदा रहा टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे के योगदान को याद करना. सचिन ने लिखा,

‘राहुल के अलावा, पारस महाम्ब्रे और विक्रम राठौड़ ने भी 1996 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. 1996 के खिलाड़ियों को टीम इंडिया का मार्गदर्शन करते हुए देखना काफी सुखद रहा.’

यह भी पढ़ें: जय शाह की भविष्यवाणी, रोहित की टीम ने ऐसे सच कर दी!

पूर्व खिलाड़ियों ने खोला दिल

केवल सचिन ही नहीं, सौरव गांगुली समेत कई खिलाड़ियों ने टीम की जीत पर पोस्ट किए हैं. BCCI के पूर्व अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली ने टीम को बधाई दी. उन्होंने ‘X’ पर अपनी पोस्ट में लिखा,

‘रोहित शर्मा और उनकी पूरी टीम को ढेर सारी बधाई. क्या जबरदस्त मैच था! भले हमने 11 साल बाद वर्ल्डकप जीता हो लेकिन हमारे देश में जिस तरह का टैलेंट है, हम अभी और खिताब हासिल करेंगे. बुमराह ने जादुई कारनामा किया. विराट, अक्षर, हार्दिक और बाकी सबने बहुत बढ़िया खेला. राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ हर किसी के लिए गौरवपूर्ण पल.’

2011 World Cup की जीत के हीरो रहे युवराज सिंह ने भी टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन का जिक्र किया. युवराज ने लिखा,

'लड़कों ने कमाल कर दिया. हार्दिक पंड्या, आप हीरो हैं. जसप्रीत बुमराह के ओवर ने भारत की मैच में वापसी कराई. रोहित शर्मा के लिए बहुत खुश हूं. प्रेशर में बढ़िया कप्तानी. विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और पूरी टीम ने बढ़िया खेल दिखाया.'

युवराज़ ने सूर्य कुमार यादव के शानदार कैच की भी तारीफ की. पूर्व ओपनर विरेंदर सहवाग भी टीम इंडिया की तारीफ करने से पीछे नहीं रहे. उन्होंने लिखा,

‘इंतज़ार खत्म हुआ. कितनी शानदार वापसी रही. हमने वर्ल्ड कप 11 साल बाद जीता है और T20 World Cup 17 साल बाद. IPL शुरू होने के बाद यह हमारा पहला T20 World Cup है.’

साल 2023 के वनडे वर्ल्डकप में अपनी बोलिंग का लोहा मनवाने वाले मोहम्मद शमी ने भी रोहित को बधाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें कप्तान रोहित की तारीफों के कसीदे पढ़े हैं. शमी ने लिखा,

‘कप्तान रोहित, आपकी अभूतपूर्व यात्रा और नेतृत्व ने T20 क्रिकेट में एक अमिट छाप छोड़ी है. आपकी कप्तानी में हमने नई ऊंचाइयों को छुआ है. इसमें T20 World Cup की जीत भी शामिल है. आपकी स्किल, डेडिकेशन और मैदान पर शांत चित स्वभाव को मिस करेंगे. आपके नेतृत्व में खेलना हमारा सौभाग्य है. भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.’

इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत तमाम राजनेताओं ने भी टीम इंडिया को जीत पर बधाई दी. देशभर से लोग आधी रात को अपने-अपने घरों से निकलकर टीम की जीत पर खुशियां मना रहे हैं. इस जीत पर आपने क्या किया, कॉमेंट्स में बताएं.

वीडियो: T20 World Cup Final: विराट कोहली ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, चकनाचूर हुआ बाबर आज़म का रिकॉर्ड!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement